Murder Mubarak OTT Release: सारा अली खान विजय वर्मा, करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, सुहैल नैय्यर और तारा अलीशा बेरी स्टारर फिल्म मर्डर मुबारक आज फाइनली ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है.
जी हां मर्डर मिस्ट्री नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च से स्ट्रीम हो रही है. ऐसे में अगर आप इस वीकेंड फ्री हैं, तो दोस्त या फिर फैमिली के साथ इसे एंजॉय कर सकते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म अनुजा चौहान की क्लब यू टू डेथ पर आधारित है और पंकज के साथ सारा का पहला सहयोग है. दरअसल, वह फिल्म में विजय वर्मा के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं और उनकी शानदार केमिस्ट्री लोगों का ध्यान खींच रही है.
निर्देशक होमी अदजानिया ने रॉयल दिल्ली क्लब में एक शव मिलने के बाद संभावित संदिग्धों पर सितारों से सजी एक लिस्ट तैयार की है. वहां एक मेरी विडो बांबी (सारा अली खान), एक बॉलीवुड अभिनेत्री शहनाज नूरानी (करिश्मा कपूर), एक शाही रणविजय (संजय कपूर) और एक वकील आकाश (विजय वर्मा) हैं.
जब पंकज त्रिपाठी का किरदार एसीपी सिंह चारों ओर देखने के लिए आता है, तो वह आसानी से पता लगा लेता है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है. सभी स्टार्स की एक्टिंग जबरदस्त है.
इस बीच, मर्डर मुबारक के बारे में बात करते हुए, सारा ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा विशेषाधिकार था. मुझे लगता है कि आप जानते हैं, होमी सर और इस कलाकार के साथ काम करना बहुत अद्भुत था, क्योंकि मुझे अपने बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिला.”
पंकज त्रिपाठी की कॉमेडी और एक्टिंग आपको जरूर एंटरटेन करेगी. डिंपल कपाड़िया ने कुछ सीन्स में जबरदस्त अभिनय किया और बृजेंद्र काला ने क्लब के लंबे समय के कर्मचारियों में से एक के रूप में काम किया है.
मर्डर मुबारक के अलावा, सारा ऐ वतन मेरे वतन में भी दिखाई देंगी, जो उषा मेहता के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक जीवनी ड्रामा फिल्म है और इस साल 22 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.