Naga Chaitanya: साउथ एक्टर नागा चैतन्य इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘थंडेल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर की लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी से दर्शक काफी खुश हैं. इस बीच अब एक्टर ने अपनी पहली पत्नी और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु संग संग अपने तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि कैसे तलाक एक गॉसिप का विषय बन गया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह समझते हैं कि टूटे हुए रिश्ते के मायने हैं क्योंकि वह टूटे हुए परिवार बच्चे हैं.
‘यह गॉसिप का विषय बन…’
नागा चैतन्य ने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा, ‘हम अपने-अपने तरीके से आगे बढ़ना चाहते थे. अपने-अपने कारणों से हमने यह फैसला लिया है और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. हम अपने-अपने तरीके से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसके लिए और क्या स्पष्टीकरण चाहिए. मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मीडिया इसका सम्मान करेंगे. हमने प्राइवेसी की मांग की है. कृपया हमारा सम्मान करें और इस मामले में हमें प्राइवेसी दें, लेकिन दुर्भाग्य से यह एक हेडलाइन बन गई है. यह गॉसिप का विषय बन गया है. यह मनोरंजन बन गया है.’
क्यों नागा चैतन्य ने लिया तलाक?
नागा चैतन्य ने आगे कहा कि ‘शादियां टूटती हैं, ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे जीवन में ही हो रहा है तो फिर मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है? यह उस शादी में शामिल सभी लोगों की बेहतरी के लिए था, जो भी फैसला लिया गया, वह बहुत सोच-समझकर लिया गया फैसला था. दूसरे व्यक्ति के प्रति बहुत सम्मान था. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि यह मेरे लिए बहुत संवेदनशील विषय है. मैं एक टूटे हुए परिवार से आया हूं. मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं, इसलिए मुझे पता है कि यह अनुभव कैसा होता है. मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा, क्योंकि मुझे इसके परिणाम पता हैं. यह आपसी सहमति से लिया गया फैसला था.’
जीवन में आगे बढ़ गए हैं नागा-सामंथा
नागा चैतन्य ने यह भी बताया कि वह और सामंथा दोनों अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं. एक्टर ने कहा, ‘मैं बहुत ही शालीनता के साथ आगे बढ़ चुका हूं. वह बहुत ही शालीनता के साथ आगे बढ़ चुकी हैं. हम अपनी-अपनी जिंदगी जी रहे हैं. मुझे फिर से प्यार मिल गया है. मैं बहुत खुश हूं और हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं.’ मालूम हो कि नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर, 2024 को एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी की.
यह भी पढ़े: Valentines Day OTT Release: वैलेंटाइन डे होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, स्ट्रीम होगी ये मजेदार फिल्में