नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. जानीमानी सिंगर सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. इस प्लेटफॉर्म पर वह फोटोज और तसवीरों के अलावा कई बार अपनी दिल की बातें भी शेयर करती हैं. अब नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में गानों को लेकर ऐसा खुलासा किया है जो वाकई चौंकानेवाला है.
हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए नेहा ने बताया कि बॉलीवुड में उन्हें गाने के पैसे नहीं मिलते. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड हमें गाने के पैसे नहीं देता. उन्हें ऐसा लगता है कि हम कोई सुपरहिट सॉन्ग दे रहे हैं तो हम शोज से पैसा कमा लेंगे. नेहा अपने इस बयान के बाद फिर चर्चा में आ गई हैं.
नेहा ने कहा कि, मैं लाइव कॉन्सर्ट के जरिए अच्छा कमा लेती हूं लेकिन बॉलीवुड से नहीं.’ बता दें कि लाइव कॉन्सर्ट के अलावा नेहा टीवी सिगिंग रियेलिटी शो को भी जज करती आई हैं. उन्होंने कई वीडियो एल्बमों में गाने के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. हाल ही में वह अपने भाई टोनी कक्कड़ के वीडियो सॉन्ग ‘गोवा बीच…’ में आदित्य नारयण संग रोमांस करती दिखीं थीं.
Also Read: Neha Kakkar Video : …और नेहा कक्कड़ ने जड़ दिया थप्पड़बीते दिनों अभिनेत्री ने ऋषिकेश स्थित अपने घर की तसवीर शेयर की थी. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था,‘ यह हमारा बंगला है जो ऋषिकेश में है और दूसरी तसवीर उस घर की है जहां मेरा जन्म हुआ था. उस छोटे कमरे में हमारी रसोई थी. वो हमारा कमरा नहीं था, हम उसका किराया देते थे. अब उसी शहर में अपना बंगला देखती हूं तो भावुक हो जाती हूं. मेरे परिवार, भगवान और फैंस को इसके लिए दिल से शुक्रिया.’
इससे पहले नेहा ने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह बहुत खुश थी. उनकी इंस्टाग्राम पर इस वक्त इंस्टाग्राम पर 3.47 करोड़ यानी 30 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं.
नेहा ने कहा, ‘यह दिल को छू लेने वाला है. मैं अपने प्रशंसकों के निस्वार्थ प्रेम के लिए उनकी आभारी हूं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि दुनिया भर से इतने सारे लोगों ने मेरे काम को स्वीकारा. इस तरह की सराहना मुझे संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करने और अपने श्रोताओं को उनकी पसंदीदा गाने देने के लिए प्रेरित करती है.’
नेहा ने आगे कहा, ‘पूरी दुनिया इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और अगर इस परिस्थिति में मेरे गीतों से लोगों का मनोरंजन होता है, तो यह मेरे कुछ और ज्यादा करने का कारण बनेगा.’