15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix पर ‘IC 814’ देखने से पहले, इन सवालों के जवाब जरूर जानें

Netflix और सोशल मीडिया पर IC 814 काफी ट्रेंड कर रहा है. सीरीज की कहानी साल 1999 में हुए इंडियन एयरलाइंस के एक प्लान हाईजैक की है. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है.

Netflix पर जमकर ट्रेंड कर रही, वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ काफी समय से सुर्खियां बटोर रही थी. लेकिन अब तारीफों का सिलसिला मुड़कर विवादों की ओर बढ़ गया है. सभी के दिमाग में कई तरह के सवाल आ रहे हैं कि आखिर इस सीरीज में ऐसा क्या है, जो इसे बॉयकॉट करने तक की मांग की गई है. ऐसे में अगर आप भी यह वेब सीरीज देखने वाले हैं, तो कुछ वक्त निकाल कर इस खबर को पूरा पढ़े.

IC 814 वेब सीरीज की कहानी क्या है?

‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ नाम से आप समझ गए होंगे कि सीरीज की कहानी हाईजैक के इर्द गिर्द घूमती है. दरअसल, यह सीरीज साल 24, दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली जाने वाला इंडियन एयरलाइंस का एक प्लेन महज 40 मिनट में 5 आतंकवादी द्वारा हाईजैक कर लिया जाता है. इस प्लेन में कुल 154 पैसेंजर्स माजूद होते हैं. हाईजैक होने के बाद प्लान अमृतसर, लाहौर और दुबई के रास्ते अफगानिस्तान के कंधार पहुंचता है. पैसेंजर्स में से एक को बुरी तरह घायल कर दिया जाता है, जबकि एक की प्लेन में ही मौत हो जाती है. यह घटना सात दिनों तक चलती है, जिसके बाद अंत में भारत सरकार को आतंकवादियों की मांगों को स्वीकार कर तीन हाई प्रोफाइल टेरेरिस्ट मौलाना मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर को रिहा कर दिया जाता है.

Also Read: IC 814 The Kandahar Hijack Teaser: इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फ्लाइट हाईजैक की कहानी, नोट कर लें डेट

IC 814 कॉन्ट्रोवर्सी

इस सीरीज के कॉन्ट्रोवर्सी की बात करें तो इस हाईजैक में पांच आतंकवादी शामिल होते हैं, जिनका असल नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर है. लेकिन सीरीज में इनका नाम बदलकर भोला, शंकर, डॉक्टर, चीफ और बर्गर है. मुद्दा यह है कि हिंदू धर्म के अनुसार शंकर और भोला, भगवान शिव का नाम है. कई लोगों का कहना है कि उन आतंकवादियों का ऐसा नाम रखकर मेकर्स हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं. इतना ही नहीं सीरीज के अनुसार आतंकवादियों को ऐसा दिखाया गया है कि उनकी दुश्मनी पैसेंजर्स से नहीं है और न ही वे उन्हें कोई चोट पहुंचाना चाहते हैं बल्कि बस वह सरकार से अपनी मांग पूरी करवाना चाहते हैं. बता दें कि यही वजह है कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट नेटफ्लिक्स ट्रेंड कर रहा है.

Also Read: Web Series IC 814 Fact or Conspiracy : कंधार विमान हाईजैक की कहानी पर क्यों बरपा है हंगामा

IC 814 की स्टार कास्ट

IC 814 सीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. सीरीज के मुख्य भूमिकाओं में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, पत्रलेखा, कुमुद मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, अमृता पुरी, मनोज पाहवा, जैसी कई एक्टर्स शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें