Oscars 2024: ऑस्कर 2024 के लिए एंट्री शुरू हो चुकी है. ऑस्कर कमेटी ने भारत में भी ऑफिशियल तोड़ पर एंट्रीज की शुरुआत की. इसमें देशभर से 20 फिल्मों का नाम दिया जाएगा.
भारत से फिल्म फेडेरेशन ऑफ इंडिया ने सेबालागम, द केरल स्टोरी, ज़्विगेटो और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्में को चुना है. ऑस्कर समिति ने चेन्नई में कई स्क्रीनिंग के माध्यम से अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और अंतिम घोषणा अगले सप्ताह तक होने की उम्मीद है.
इस साल की शुरुआत में ऑस्कर में भारत के लिए यह एक शानदार वर्ष था, जिसमें एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने दो अकादमी पुरस्कार जीते.
एक सूत्र के मुताबिक, इससे फिल्म निर्माताओं के बीच प्रोजेक्ट चुनने के लिए “नया आत्मविश्वास” पैदा हुआ है. यही कारण है कि वे “देश में व्यावसायिक, क्षेत्रीय और साथ ही सीरियस सिनेमा की एक विस्तृत सीरीज” पर ध्यान दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमेटी को पूरे भारत से 22 से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुई हैं, और निर्णय फिल्म निर्माता गिरीश कसारवल्ली की अध्यक्षता वाली 17 सदस्यीय जूरी द्वारा किया जाएगा.
हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो “कुछ फिल्में, जिन्हें ऑस्कर चयन के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को भेजा गया है, उनमें अनंत महादेवन की ‘द स्टोरीटेलर’ (हिंदी), ‘म्यूजिक स्कूल’ (हिंदी), ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ (हिंदी), ’12वीं फेल’ (हिंदी) ‘विदुथलाई पार्ट 1’ (तमिल), ‘घूमर’ (हिंदी), और ‘दशहरा’ (तेलुगु),” जैसे नाम शामिल हैं.
सूत्र कहते हैं, “सूची में ‘वालवी’ (मराठी), ‘गदर 2’ (हिंदी), अब तो ‘सब भगवान भरोसे’ (हिंदी), और ‘बाप ल्योक’ (मराठी) जैसे कुछ फिल्मों को जोड़ा जा सकता है.
समिति के सदस्य चेन्नई पहुंच चुके हैं और इस प्रक्रिया को लेकर उत्साहित हैं. सूत्र ने बताया, “स्क्रीनिंग कल शुरू हुई, और इसमें एक सप्ताह लगेगा क्योंकि देखने के लिए फिल्मों का एक बड़ा समूह है और फिर वे निर्णय लेंगे.
23 सितंबर को ऐलान होगा कि कौन सी फिल्म इस साल ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हुई है. ये बेहद गर्व की बात होने जैसा है.
पिछले साल, पैन नलिन की गुजराती फिल्म, छेलो शो को 95वें अकादमी पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक एंट्रीज के रूप में नामित किया गया था, जिसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी.