20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT Adda: हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में

अगर आप भी हॉरर फिल्मों काई शोक रखते है और वीकेंड पर कुछ कॉमेडी देखना चाहते है तो ये हॉरर कॉमेडी के फ्यूजन वाली फिल्में आपके लिये परफेक्ट चॉइस हो सकती है.

हंसी और डर का शानदार मेल

OTT Adda : ओटीटीप्लेटफार्म्स पर हॉरर और कॉमेडी का शानदार मेल देखने को मिल रहा है. ये फिल्में न केवल आपको डराएंगी बल्कि अपनी अनोखी कहानियों से बांधे भी रखेंगी. अगर आप डरावनी कहानियों के शौकीन हैं तो ये फिल्में आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं.

हॉरर और कॉमेडी का अनोखा संगम: रूही

2021 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म “रूही” हॉरर और कॉमेडी का एक अनोखा संगम है. हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा लीड रोल्स  में हैं. 

फिल्म की कहानी एक ऐसे भूत के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी हनीमून के दौरान दुल्हनों का अपहरण करने में दिलचस्पी रखता है. इस अनोखी और मजेदार कहानी ने इसे और भी मनोरंजक बना दिया है. “रूही” अपने विचित्र और मनोरंजक अंदाज के लिए जानी जाती है.

बुलबुल: डर और थ्रिलर का अनोखा मिलाप

2020 में रिलीज हुई फिल्म “बुलबुल” ने हॉरर और थ्रिलर को बखूबी मिलाया है. अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित और अनुष्का शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में त्रिप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी और परमब्रत चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी 19वीं सदी के एक खूबसूरत गांव में सेट की गई है, जहां त्रिप्ति का किरदार बुलबुल शादी के बाद अपने नए जीवन में कई रहस्यमयी घटनाओं का सामना करती है.

Ott Adda
Horror comedy films

काली खूही: सामाजिक मुद्दों की कहानी में हॉरर का ट्विस्ट

नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल “काली खूही” एक 2020 की की हॉरर फिल्म है, जिसे टेरी समुंद्रा ने निर्देशित किया है. फिल्म की कहानी पंजाब के एक दूरस्थ गांव में सेट की गई है, जहां एक छोटी बच्ची (रिवा अरोड़ा द्वारा निभाई गई) को एक प्राचीन कुएं से जुड़े एक भूत का सामना करना पड़ता है.यह कहानी महिला भ्रूण हत्या जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उजागर करती है.

 काकुड़ा: डर और मिस्ट्री का संगम

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित “काकुड़ा” एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रतोड़ी गांव में एक अजीबोगरीब परंपरा पर आधारित है, जहां हर मंगलवार को रात 7:15 बजे, गांववासी अपनी दो समान दरवाजों में से एक को खुला छोड़ देते हैं, ताकि एक भूत ‘काकुड़ा’ को शांत किया जा सके.

स्त्री: हॉरर-कॉमेडी का मेल

2018 की भारतीय हॉरर-कॉमेडी “स्त्री” ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर द्वारा अभिनीत,स्त्री में डरावने मोमेंट्स के साथ कॉमेडी का भी फ्यूजन किया गया है, जो इसे हॉरर-कॉमेडी के शौकीनों के लिए एक परफेक्ट पिक बनाता है.

भूल भुलैया: हॉरर में कॉमेडी का तड़का

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित “भूल भुलैया” में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म की कहानी एक एनआरआई (शाइनी आहूजा द्वारा निभाई गई) और उसकी पत्नी (विद्या बालन द्वारा निभाई गई) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पुश्तैनी घर लौटते हैं. 

मुंज्या

डिज्नी+ हॉटस्टार पर अवेलेबल मुंज्या एक सुपरनैचुरल कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसमें शर्वरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म माधॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स का हिस्सा है और दर्शकों को एक दिलचस्प कहानी में बांधे रखती है.

Also read:सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी

Also read: OTT Adda: अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें