OTT: आइए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में जो आपको आपके मनपसंद नॉवल की याद दिला देगी. जिसकी कहानी पॉपुलर किताबों पर आधारित है.
ए सूटेबल ब्वॉय को मीरा नायर और शिमित अमीन ने मिलकर निर्देशित किया है. यह सीरीज विक्रम सेठ के 1993 के इसी नाम के किताब पर बेस्ड है. इस सीरीज में तब्बू और ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
बार्ड ऑफ ब्लड एक एक्शन सीरीज है. इस सीरीज की कहानी बिलाल सिद्दीकी के इसी नाम के 2015 आए जासूसी किताब पर बेस्ड है. इसमें इमरान हाशमी, कीर्ति कुल्हारी और शोभिता धूलिपाला लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
द एम्पायर लेखक एलेक्स रदरफोर्ड के नॉवल एंपायर ऑफ द मुगल पर बेस्ड सीरीज है. इस सीरीज में शबाना आजमी, कुणाल कपूर, दृष्टि धामी और डिनो मोरिया लीड रोल में नजर आ रहे है. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ग्रहण की कहानी सत्य व्यास की नॉवल 84 पर बेस्ड है. इसमें दो अलग-अलग समय की कहानियां दिखाई गई है, जो एक दूसरे से जुड़ी हुई है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
लैला की कहानी जॉर्ज ऑरवेल के नॉवल द हैडमेड्स टेल पर बेस्ड है. सीरीज में हुमा कुरैशी और सिद्धर्थ लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सेक्रेड गेम्स की कहानी विक्रम चंद्रा की इसी नाम की नॉवल पर बेस्ड है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आ रहे है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
द नाइट मैनेजर की कहानी जॉन ले कैरे की फेमस नॉवल ‘द नाइट मैनेजर’ पर बेस्ड है. अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला इस सीरीज में साथ में नजर आ रहे है. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
डियर इश्क वेब सीरीज की कहानी रविंदर सिंह की किताब राइट मी अ लव स्टोरी पर बेस्ड है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
मैरिड वुमन की कहानी मंजू कपूर के इसी नाम की नॉवल पर बेस्ड है. इस सीरीज में रिध्दि डोगरा और मोनिका डोगरा लीड रोल में है. आप इसे जी5 पर देख सकते है.
स्कूप वेब सीरीज क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा की नॉवल बिहाइंड बार्स इन बायकुला: माई डेज इन प्रिजन पर बेस्ड है. इस सीरीज की कहानी सच्ची घटनाओं पर है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.