Happy Birthday Pankaj Kapur: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानें माने एक्टर पंकज कपूर आज अपना 70 वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 29 मई 1954 को लुधियाना में हुआ था. इन्होंने अब तक के जीवन में कई थिएटर, सीरियल्स और फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. हालांकि, बचपन से ही वह एक्टिंग करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान ही थिएटर्स और एक्टिंग करना शुरू कर दिया था.
पंकज कपूर का एजुकेशन क्वालीफिकेशन
ऐसा नहीं था कि एक्टिंग की तरफ रुझान होने के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई में लापरवाही बरती, बल्कि साल 1973 में पंकज ने इंजीनियरिंग में टॉप किया था. लेकिन एक्टिंग से प्यार होने के कारण उन्होंने अपना करियर एक्टिंग में बनाया.
पंकज कपूर की फिल्में
पंकज कपूर अपने टीवी शोज जैसे ‘नीम का पेड़’, ‘करमचंद’ और ‘ऑफिस ऑफिस’ के लिए काफी जाने जाते हैं. वहीं, बात उनके फिल्मों की करें तो इन्होंने दो यारों, मकबूल, हल्ला बोल, आघात, रोज़ा, मंडी, गांधी समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
पंकज कपूर की लव स्टोरी
पंकज कपूर अक्सर अपनी निजी जिंदगी के लिए चर्चे में रहते हैं. इसका कारण है 21 साल की उम्र में 16 साल की लड़की से इश्क लड़ाना. दरअसल, पंकज कपूर जब थिएटर्स करते थे तब उनकी मुलाकात नीलिमा अजीम से हुई थी. नीलिमा एक बेहतरीन कथक डांसर हैं. दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती मोहब्बत में बदल गई और साल 1975 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के 6 साल बाद बेटे शाहिद कपूर का जन्म हुआ. पंकज और नीलिमा के बीच आए दिन मतभेद होने लगे थे. इसके बाद उन्होंने आपसी सहमति से शाहिद के जन्म के 3 साल बाद यानी साल 1984 में तलाक ले लिया. दोनों की शादी महज 9 साल ही टिक पाई और फिर वे अलग हो गए.
पंकज कपूर की दूसरी शादी
नीलिमा से तलाक लेने के 2 साल बाद साल 1986 में पंकज फिल्म ‘नया मौसम’ के सेट पर एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से मिले थे. हालांकि, इस फिल्म को किन्हीं कारणों के कारण रिलीज नहीं किया जा गया. जिस बीच पंकज सुप्रिया से मिले उस समय सुप्रिया का भी तलाक हो चुका था. जिस वजह से दोनों ने अच्छी बॉन्डिंग होने लगी फिर मुलाकाते हुई और अंत में प्यार हुआ. जिसके बाद सोच समझकर दोनों साल 1989 में शादी के बंधन में बंध गए. सुप्रिया और पंकज कपूर की शादी के पीछे भी एक किस्सा है. दरअसल, सुप्रिया की मां पंकज कपूर से शादी के फैसले पर तैयार नहीं थी इसके बाद सुप्रिया ने अपनी मां की फैसले के खिलाफ जाकर शादी किया. समय के साथ सुप्रिया की मां ने पंकज कपूर को अपना लिया था. सुप्रिया और पंकज कपूर के दो बच्चे हैं रूहान कपूर और सना कपूर.