Pankaj Tripathi Birthday: ये अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं, ये फुकरे, स्त्री, मसान, मिर्जापुर जैसी फिल्मों और सीरीज की जान रहे हैं. जी हां, यहां बात इंडस्ट्री में महाशुर और फाइनेस्ट एक्टर पंकज त्रिपाठी की बात की जा रही है. एक्टर जिस किरदार को चुन लेते हैं, बस उसी किरदार में बखूबी उतर जाते हैं. आज इनका जन्मदिन है. इस खास मौके पर हम एक्टर की जिंदगी से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताएंगे.
पंकज त्रिपाठी के बारे में
पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था. आज एक्टर अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि, कई जगह यह दावा किया गया है कि एक्टर का जन्म 28 सितंबर को हुआ था.
पंकज त्रिपाठी की फिल्में
पंकज त्रिपाठी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2004 में आई फिल्म ‘रन’ से किया था. इस फिल्म के बाद वह कई सपोर्टिंग रोल्स में नजर आए. लेकिन साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ एक्टर के करियर में मिल का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म की वजह से एक्टर ने काफी सुर्खियां बटोरी. इसके बाद एक्टर कई फिल्मों और सीरीज में अहम भूमिका निभाते नजर आए, जिसमें ओह माय गॉड 2, मिमी, स्त्री 2, मिर्जापुर, क्रिमिनल जस्टिस समेत कई शामिल हैं.
पत्नी के पैसों से चलता था घर
पंकज त्रिपाठी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिसके बाद न उनके पास नाम की कमी है और न ही शौहरत की. लेकिन एक्टर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास कोई काम नहीं था और उनके घर का गुजारा उनकी पत्नी के कमाए गए पैसों से चलता था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में इसके बारे में खुलासा करते हुए कहा कि, “मुझे याद है कि मेरे पास कोई काम नहीं था और मेरी वाइफ मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाती थी. वह अकेले ही घर चलाती थी, जिससे घर की बुनियादी जरूरतें पूरी हो जाती थीं. मुझे नहीं लगता कि मेरे पास बहुत दुखद संघर्ष की कहानी थी. मुझे कभी भी स्ट्रीट लाइट के नीचे नहीं बैठना पड़ा और न ही रेलवे स्टेशन पर सोना पड़ा. हम एक कमरे के छोटे से किचन हाउस में रह रहे थे और वो दिन भी कमाल के थे.” आज के समय में एक्टर 40 करोड़ रुपए की संपति के मालिक हैं.
पंकज त्रिपाठी को प्रभात खबर की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
Entertainment Trending Videos