पॉलिटिक्स में हर किसी को दिलचस्पी रहती है. ट्रेन हो या फिर बस हम लोगों को कौन सी पार्टी अच्छी है, कौन सही नहीं काम कर रही है, इसपर चर्चा करते देखते हैं. अगर आपको भी राजनीति में इंटरेस्ट है, तो इन फिल्मों को बिल्कुल भी मिस न करें.
नायक: द रियल हीरो
अनिल कपूर की फिल्म नायक, एक आम आदमी पर बेस्ड है, जिसे एक दिन का सीएम बनने का मौका मिलता है. वह एक दिन में लोगों की भलाई और क्राइम को कम करनी की कोशिश करता है. इस फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.
सरकार
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, के के मेनन, कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सरकार डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. राजनीतिक क्राइम थ्रिलर एक बेटे के बारे में जो अपनी पिता की मौत के बाद उनकी विरासत की रक्षा के लिए एक नेता के रूप में उनकी जगह लेते हैं.
राजनीति
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म राजनीति को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी समर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पिता की मौत के बाद राजनीति में एंट्री करता है. मूवी के ट्विस्ट-टर्न आपको काफी एंटरटेन करेंगे.
मैं अटल हूं
पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म मैं अटल हू जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. ये फिल्म अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक है. इसमें उनके राजनीतिक करियर को बड़ी ही बारीकी से दिखाया गया है.
आरक्षण
फिल्म आरक्षण को आप जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं. यह शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी आरक्षण की बैकग्राउंड पर आधारित एक सामाजिक-राजनीतिक नाटक है.
आर्टिकल 370
आर्टिकल 370 एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें यामी गौतम की जबरदस्त एक्टिंग आपको खूब एंटरटेन करेगी. फिल्म जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 की बैकग्राउंड पर बेस्ड है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
मद्रास कैफे
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मद्रास कैफे स्ट्रीम हो रही है. ये एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें दिखाया गया है कि एक खुफिया एजेंट, विक्रम सीक्रेट मिशन पर जाता है और खुद को भारत के पूर्व प्रधान मंत्री को मारने की साजिश में फंसा पाता है. इसे IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली है.