मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार पूनम पांडे की मौत की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. हर कोई हैरान था और इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहा था.
अगले दिन पूनम पांडे ने अपना वीडियो पोस्ट कर बताया कि वो जिंदा है और ठीक है. मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स से लेकर सेलेब्स ने इस नकली मौत का स्टंट पर नाराजगी जताई.
पूनम पांडे के कैंसर जागरूकता के लिए इस प्रचार स्टंट की आलोचना हर कोई कर रहा है. इस बीच उनके पति सैम बॉम्बे ने उनके जीवित होने पर खुशी व्यक्त की है. पूनम के पति सैम ने उनकी फर्जी मौत की खबर पर चुप्पी तोड़ी.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में जब बॉम्बे से पूछा गया कि जब क्या वह इस बात से हैरान हैं कि पूनम ने अपनी मौत की झूठी कहानी गढ़ी. इसपर उन्होंने “नहीं. मुझे खुशी है कि उसने ऐसा किया. वह जिंदा है. मेरे लिए यही काफी है.”
सैम ने बताया कि, “अगर कोई अपनी फेम और इमेज की परवाह किए बिना किसी मुद्दे के बारे में जागरूकता फैलाता है, तो आइए उसका सम्मान करें. पूनम पांडे टाइमलेस है. वह सबसे साहसी भारतीय महिला हैं. अब से कई साल बाद, वह सेलीब्रेट की जाएगी.”
सैम बॉम्बे ने बताया कि वह और पूनम अभी भी कानूनी तौर पर शादीशुदा हैं. बता दें कि दोनों ने साल 2020 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी किया था.
Also Read: मरी नहीं जिंदा है पूनम पांडे, इस वजह से खुद फैलाई अपनी मौत की खबर, कहा- सर्वाइकल कैंसर ने…मशहूर हस्तियों ने अपनी मौत का नाटक करने पर पूनम पांडे की जमकर आलोचना की. लिस्ट में विवेक अग्निहोत्री, कंगना रनौत, आरती सिंह, बिपाशा बसु, मंदिरा बेदी सहित कई स्टार्स ने पूनम को लताड़ा.
पूनम ने बीते दिन अपना वीडियो पोस्ट कर लिखा, मैं जिंदा हूं. मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण नहीं हुई. दुर्भाग्य से, मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाई है.
वहीं, शुक्रवार को पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर से हो गई. जिसके बाद ये खबर आग की तरह फैल गई.
Also Read: 12th Fail: विधु विनोद चोपड़ा ने 12वीं फेल’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 100 दिन पहले हमारा…