Pushpa 2 Box Office: पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 5 दिनों में 898.19 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हर दिन औसतन 180 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म ने दिखा दिया है कि यह एक ब्लॉकबस्टर है.
वर्किंग मंडे पर भी फिल्म का दमदार प्रदर्शन
सोमवार, 9 दिसंबर को, जो एक वर्किंग डे था, फिल्म ने 93.88 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमा लिए. यह दिखाता है कि ‘पुष्पा 2’ हर दिन अपनी रफ्तार बनाए रख रही है और दर्शकों का दिल जीत रही है.
1000 करोड़ क्लब में एंट्री की ओर
ऑलु अर्जुन की इस फिल्म को 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सिर्फ 2-3 दिन लगेंगे. इसके बाद अगला टारगेट होगा प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’, जिसका कुल कलेक्शन 1054.67 करोड़ है.
पुष्पा 2 के 5 दिनों का कलेक्शन ब्रेकडाउन
इंडिया नेट: ₹605.25 करोड़
इंडिया ग्रॉस: ₹714.19 करोड़
ओवरसीज ग्रॉस: ₹184 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस: ₹898.19 करोड़
टॉप 10 में एंट्री से बस एक कदम दूर
पुष्पा 2 जल्द ही सीक्रेट सुपरस्टार के 902.92 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी और भारतीय सिनेमा की टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की सूची में शामिल हो जाएगी.
भारतीय सिनेमा की ऑल-टाइम टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में
- दंगल: ₹1970 करोड़
- बाहुबली 2: ₹1800 करोड़
- RRR: ₹1275.51 करोड़
- KGF: चैप्टर 2: ₹1230 करोड़
- जवान: ₹1163.82 करोड़
- पठान: ₹1069.85 करोड़
- कल्कि 2898 AD: ₹1054.67 करोड़
- बजरंगी भाईजान: ₹915 करोड़
- एनिमल: ₹910.72 करोड़
- सीक्रेट सुपरस्टार: ₹902.92 करोड़
Also Read: बॉलीवुड के नये डॉन: रणवीर के 14 साल का सफर