Pushpa 2 Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 द रूल, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. मूवी ने फर्स्ट डे टिकट खिड़कियों पर रिकॉर्ड-ब्रेकिंग नंबर लाए. यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने की वाली तेलुगू फिल्म बन गई. पुष्पा 2 तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर अल्लू अर्जुन का कितना जादू चला.
पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क के अनुसार, तेलुगु फिल्म ने पहले दिन 165 करोड़ रुपये कमाए. बुधवार को फिल्म की कुछ स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां से 10.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. जिसके बाद पुष्पा 2 का नेट कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपये है. हिंदी वर्जन में 67 करोड़ रुपये, तेलुगु संस्करण में 95.1 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन में 7 करोड़ रुपये, कन्नड़ संस्करण में 1 करोड़ रुपये और मलयालम संस्करण ने कुल 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
कितने करोड़ के बजट में बनी है पुष्पा 2
पुष्पा 2 के लिए गुरुवार को सिनेमाघरों में तेलुगू की 82.66 प्रतिशत, हिंदी की 59.83 प्रतिशत, तमिल की 50.55 प्रतिशत, कन्नड़ की 55.70 प्रतिशत और मलयालम की 60.33 प्रतिशत दर्शक थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर सुकुमार ने इस फिल्म को करीब 400 से 500 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया है. पुष्पा के सीक्वल में पुष्पा और एसपी भंवर सिंह की प्रतिद्वंद्विता जारी है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, श्रीतेज, अनसूया भारद्वाज, जगदीश प्रताप बंडारी और दिवि वदत्या जैसे स्टार्स हैं.
Also Read: pushpa 2 movie review:वाकई बवाल है अल्लू अर्जुन के जबरदस्त स्वैग से सजी पुष्पा 2