Pushpa 2 अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि IMDb की ग्लोबल लिस्ट में भी अपना दबदबा कायम किया है. 5 दिनों के भीतर फिल्म ने IMDb की टॉप 100 फिल्मों में 7वीं रैंक हासिल की है और यह इस लिस्ट में शामिल 1 भारतीय फिल्म बन गई है.
IMDb की ग्लोबल टॉप 100 में भारतीय फिल्मों का दबदबा
IMDb की ग्लोबल टॉप 100 मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में केवल 3 भारतीय फिल्में शामिल हैं.
पुष्पा 2: 7वीं रैंक
लकी भास्कर: 23वीं रैंक
सिकंदर का मुकद्दर: 82वीं रैंक
दूसरे भारतीय अभिनेता की एंट्री: दुलकर सलमान
दूसरे नंबर पर दुलकर सलमान की फिल्म लकी भास्कर ने 23वीं रैंक हासिल की है. यह IMDb की ग्लोबल लिस्ट में दूसरी भारतीय फिल्म है.
साउथ का एक और जलवा, सिकंदर का मुकद्दर
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म सिकंदर का मुकद्दर ने ग्लोबल लिस्ट में 82वां स्थान पाया है. इसमें जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.
पुष्पा 2: द रूल
IMDb रेटिंग: 6.8
कहानी: पुष्पा को अपने चंदन तस्करी के व्यवसाय को पुलिस और दुश्मनों से बचाने की जद्दोजहद करते हुए दिखाया गया है.
कास्ट: ऑलु अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल.
डायरेक्टर: सुकुमार
लक्की भास्कर
IMDb रेटिंग: 8.1
कहानी: एक बैंक का कैशियर, जो पैसे की तंगी से जूझ रहा है, मनी लॉन्ड्रिंग की दुनिया में फंस जाता है.
कास्ट: दुलकर सलमान, मीनाक्षी चौधरी.
डायरेक्टर: वेंकी एटलुरी
सिकंदर का मुकद्दर
IMDb रेटिंग: 6.1
कहानी: हीरे की चोरी के एक अनसुलझे केस में एक पुलिस अफसर का जुनून सच्चाई के सामने आने तक जारी रहता है.
कास्ट: जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया.
डायरेक्टर: नीरज पांडे