Pushpa 2 की जबरदस्त सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री में नए रिकॉर्ड बनाए हैं. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. मोहनलाल ने इस सफलता को लेकर अपनी राय रखी और इसे फिल्म इंडस्ट्री के लिए “गेम-चेंजर” कहा.
मोहनलाल ने दी पुष्पा 2 की तारीफ
बैरोज के ट्रेलर लॉन्च पर मोहनलाल ने पुष्पा 2 की सफलता को “गेटक्रैश” कहा और बताया कि कैसे यह फिल्म पैन-इंडिया सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई है. उन्होंने कहा, “हर फिल्म को चलना चाहिए और दर्शकों का सम्मान मिलना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री का पहिया घूमते रहना चाहिए.”
पुष्पा 2 के आंकड़े जो कर देंगे हैरान
फिल्म ने भारत में 645 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें से 375 करोड़ रुपये सिर्फ इसके हिंदी वर्जन से आए हैं. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी.
मोहनलाल का पैन -इंडिया सिनेमा पर विचार
मोहनलाल ने पैन-इंडिया फिल्मों की जरूरत पर जोर दिया और अपनी पुरानी फिल्म कलपनी का उदाहरण दिया, जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रही. उन्होंने कहा, “हमें ऐसी फिल्में बनानी चाहिए जो दुनिया भर में दिखाई जा सकें.”
मोहनलाल की फिल्म बैरोज का ट्रेलर रिलीज
मोहनलाल की आने वाली फिल्म बैरोज का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज किया गया. यह फिल्म बच्चों के लिए बनी है और इसे 3D में शूट किया गया है. फिल्म की शूटिंग, गोवा और बैंकॉक जैसे खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है.