राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स में एडमिट हैं. कॉमेडियन के प्रशंसक लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए वो अचानक गिर गये. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंजियोप्लास्टी कराने के बाद अभिनेता को वेंटिलेटर पर रखा गया है. अब उनकी बेटी अंतरा ने राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर लेटेस्ट अपडेट साझा किया है.
बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत में अंतरा श्रीवास्तव ने बताया कि, “उनकी हालत में न तो सुधार हुआ है और न ही बिगड़ी है. पूरी मेडिकल टीम अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है. हम प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. मेरी मां अभी आईसीयू में उनके साथ हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे पिता काम के लिए नियमित रूप से दिल्ली और देश भर के अन्य जगहों की यात्रा करते रहे हैं. वह हर दिन जिम में एक्सरसाइज करने के लिए एक सीमा तय करते हैं और अपने कसरत को कभी नहीं छोड़ते. वह पूरी तरह से ठीक थे और उन्हें दिल की कोई बीमारी नहीं थी, इसलिए यह बहुत ही चौंकाने वाला है.”
इंडिया टुडे के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की तबीयत नाजुक है. एम्स के सूत्रों के अनुसार, एमरजेंसी मेडिसिन फिजिशियन के एक ग्रुप द्वारा उन्हें कार्डियक केयर यूनिट में ले जाया गया. सूत्रों के अनुसार, “ राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी हुई थी जिसमें हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज मिला है. वो इस समय वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.”
Also Read: महाभारत के ‘भीष्म’ मुकेश खन्ना का विवादित बयान, बोले- अगर कोई लड़की किसी लड़के को कहे…
राजू श्रीवास्तव मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉबे टू गोवा’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में अभिनय किया. श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था. इस समय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं.