लोकप्रिय अभिनेता-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर सभी चिंतित हैं. बताया जा रहा है कि दो हफ्ते से एम्स में जिंदगी से जंग लड़ रहे गजोधर भैया की स्थिति में लगातार सुधार हो रही है. देशभर से उनके चाहने वालों ने भगवान से जो दुआ मांगी है, अब असर करने लगा है. परिवार वालों ने जो अपडेट दिया है, उसके अनुसार राजू श्रीवास्तव के इंफेक्शन में तेजी से सुधार हो रहा है.
कम हो रहा है राजू श्रीवास्तव का इंफेक्शन
राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने जो ताजा खबर दी है, उसके अनुसार उनके भाई का इंफेक्शन लगातार कम हो रहा है. डॉक्टर लगातार कॉमेडियन के कंडीशन पर नजर बनाये हुए हैं. इधर राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने के लिए परिवार वाले पूजा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव को लेकर उड़ रहीं अफवाहें
जब से राजू श्रीवास्तव की तबीयत खराब होने की खबर सामने आये, सोशल मीडिया में कई तरह की अफवाहें उड़ने लगी. हालांकि कॉमेडियन के भाई दीपू श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वालों को जमकर खरी-खोटी सुनायी. इधर उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा, उनके पति फाइटर हैं, बहुत जल्द हमसब के बीच होंगे. उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर कहा, मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया अफवाह न फैलाएं. यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है. हमें नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाहिए, हमें सकारात्मकता चाहिए. कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे. डॉक्टर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और राजू जी उनका साथ दे रहे हैं, वह लड़ रहे हैं. इसलिए कृपया नकारात्मकता न फैलाएं.
10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव को एम्स में कराया भर्ती
मालूम हो राजू श्रीवास्तव (58) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी को अपना करियर बनाया और गजोधर भैया के नाम से मशहूर हुए. कॉमेडी के अलावा वो राजनीति में उतरे और साल 2014 को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए.