एक्ट्रेस राखी सावंत ने बॉलीवुड में एक ‘आइटम गर्ल’ कहलाने के बारे में बात की और कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि इसकी वजह से उनके घर में खाना आता है. उन्होंने यह भी कहा कि उसके पास एक फिल्म को शीर्षक देने के लिए ‘टैलेंट’ नहीं है. मोहब्बत है मिर्ची से लेकर देखता है तू क्या तक, राखी कई स्पेशल सॉन्ग्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने मस्ती, मैं हूं ना और दिल बोले हडिप्पा जैसी फिल्मों में छोटे भूमिकाएं की हैं.
रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘हरकोई लड़की हीरोइन नहीं बन सकती न बॉलीवुड में? कोई आइटम गर्ल, कोई सिस्टर का करेक्टर, कोई निगेटिव रोल, कोई स्पेशल रोल, कोई मां का रोल, कोई भाभी का रोल निभाती है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब मुझमें वो हिरोइन का टैलेंट नहीं था और मैं एक आइटम गर्ल बन गई, जिससे मेरा परिवार चला, तो मुझे इस चीज से कोई पछतावा नहीं. मुझे गर्व है कि बॉलीवुड ने मुझे एक जगह दी.’ राखी सावंत किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. इनदिनों एक्ट्रेस लगातार लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क पहनने की अपील कर रही हैं.
Also Read: उर्वशी ढोलकिया से लेकर मदालसा शर्मा तक, इन 7 एक्ट्रेसेस ने नेगेटिव रोल से जीता दर्शकों का दिल
बता दें कि, राखी सावंत ने नच बलिए, पति पत्नी और वो और जरा नचके दिखा सहित कई रियलिटी शो में भी काम किया है. उन्होंने द राखी सावंत शोज़ और राखी का इंसाफ जैसे कुछ शो भी होस्ट किए है. उन्हें हाल ही में बिग बॉस 14 में एक चैलेंजर के रूप में देखा गया था और वो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक थी. इस दौरान उन्होंने अपने रहस्यमय पति रितेश के बारे में भी कई खुलासे किये, जिनकी पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं हो पाई है.
पिछले दिनों ही उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस पीपीई किट पहनकर सब्जी खरीदने दुकान पर पहुंची थीं. पीपीई किट पहनकर भी राखी पोज देना बिल्कुल नहीं भूलीं. इस दौरान वो वहां सब्जी खरीदने आए लोगों और दुकान वालों से भी मास्क पहनने का रिक्वेस्ट करती नजर आईं. उनके इस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी थीं.