20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramayan: शुरुआत में इस शो से जुड़कर खुश नहीं थे ‘लक्ष्‍मण’ सुनील लहरी, खुद बताई वजह

Ramayan Sunil Lahri aka Laxman shocking revelation: रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) दोबारा प्रसारित होने के बाद फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. पहले साल 2015 ‘रामायण' ने सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाले प्रोग्राम होने का रिकॉर्ड बनाया था और अब यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्रोग्राम बन गया है.

रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayan) दोबारा प्रसारित होने के बाद फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. पहले साल 2015 ‘रामायण’ ने सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाले प्रोग्राम होने का रिकॉर्ड बनाया था और अब यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्रोग्राम बन गया है. इसमें अरुण गोविल (Arun Govil) ने ‘राम’ का और दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने ‘सीता’ का किरदार निभाया है. वहीं रामायण में लक्ष्‍मण का किरदार सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने निभाया था. अब उन्‍होंने खुलासा किया है कि वह शो से शुरुआत में जुड़कर बिल्‍कुल खुश नहीं थे.

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील लहरी ने खुलासा किया कि, वह शुरुआत में रामायण का हिस्सा बनकर बहुत खुश नहीं थे, क्योंकि उन्होंने इसकी वजह से कई बॉलीवुड ऑफर खो दिए थे. असल में, शो के पहले कुछ एपिसोड के दौरान लोगों ने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, और प्रतिक्रिया भी वैसी नहीं मिल रही थी.

पिंकविला के साथ बातचीत मेंसुनील लहरी ने बताया, “आप विश्वास नहीं कर सकते, मैं शुरुआत में बहुत खुश नहीं था जब मैं रामायण कर रहा था, क्योंकि मैंने इस प्रतिबद्धता के कारण बहुत सारे फिल्म काम खो दिए थे. आज, मैं खुश हूं क्योंकि इतने सालों के बाद भी लोग इस पर विश्वास करते हैं, पहचानते हैं और इसके बारे में बात कर रहे हैं, यह पहले की तुलना में अधिक है.’

Also Read: Ramayan: 16 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया गया था, जिसे दुनिया में 7.7 करोड़ लोगों ने देखा?

इसके अलावा, सुनील ने अपने अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की. उन्‍होंने कहा,’ ऐसा मेरे साथ कभी नहीं हुआ. आमतौर पर, मेरा व्यक्तित्व पौराणिक किरदार से थोड़ा भिन्‍न है ऐसे में, जब मैंने लक्ष्मण को किरदार किया तो हरकोई चौंक गया.रामायण करते समय, मैं अन्य परियोजनाओं का भी हिस्सा था, जहाँ मैं एक्शन भी कर रहा था, कुछ रोमांटिक और म्‍यूजिक फ़िल्में भी. इसलिए, मुझे टाइपकास्ट नहीं मिला. लेकिन, सौभाग्य से, या दुर्भाग्य से, उन फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं किया.’

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से फिल्‍मों और टीवी सीरीयल्‍स की शूटिंग बंद हैं. ऐसे में कई चैनलों ने टीआरपी सूची में अपना स्थान बनाए रखने के लिए अपने पुराने शो दोबारा शुरू किये हैं. बिग बॉस, देख भाई देख, सीआईडी, ऑफिस ऑफिस, बालिका वधू, श्रीमान श्रीमति, आहट, खिचड़ी, साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे कई कार्यक्रमों का दोबारा प्रसारण शुरू किया गया है. हालांकि रामायण का दर्शकों पर जयादा प्रभाव पड़ रहा है, जो अकल्पनीय है.

टेलीचक्कर की खबर के मुताबिक, ‘रामायण’ को स्टार प्लस पर फिर से प्रसारित किया जाएगा. यह 4 मई से रात 9.30 पर शो ऑन एयर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें