Ranveer Allahbadia Row: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील बयान को लेकर निशाने पर आए कॉमेडियन समय रैना ने वीडियो हटाने की बात अपने सोशल मीडिया पोस्ट से दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो. धन्यवाद.”
![Ranveer Allahbadia Row: समय रैना ने यूट्यूब से हटाए India'S Got Latent के सभी वीडियो, कह दी ऐसी बात 1 Comedian-Samay-Raina](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Comedian-Samay-Raina-1024x683.jpg)
अपूर्वा मुखीजा सहित चार के बयान दर्ज
मुंबई पुलिस ने बुधवार को यूट्यूब शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा सहित चार लोगों के बयान दर्ज किए. हालांकि इलाहाबादिया का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है. मुखीजा भी इस रियल्टी शो का हिस्सा थीं. महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को शो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
एक्शन में एनसीडब्ल्यू
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को नोटिस जारी किया है. उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है. आयोग ने इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है. एनसीडब्ल्यू ने शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नोटिस भेजा है.
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia: ‘ऐसे वीडियो देखने में भी शर्म आती है…’, रणवीर इलाहाबादिया पर गरजे राजपाल यादव
रणवीर इलाहाबादिया के बयान की हो रही आलोचना
माता-पिता और यौन संबंधों पर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की व्यापक पैमाने पर आलोचना हो रही है. कई लोगों ने उनके ‘पॉडकास्ट’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इलाहाबादिया का ‘एक्स’ पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक ‘फॉलोअर’ और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ ‘सब्सक्राइबर’ हैं. व्यापक पैमाने पर आलोचना होने के बाद यूट्यूबर इलाहाबादिया ने माफी मांगी और कहा कि उन्हें कॉमेडी नहीं आती.