Zeeshan Siddique On Salman Khan: बाबा सिद्दीकी की दर्दनाक मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. 12 अक्टूबर को तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इस घटना से सलमान खान काफी परेशान हो गए थे. अब बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने खुलासा किया कि उनके पिता के निधन के बाद सलमान खान परिवार के साथ स्तंभ की तरह खड़े रहे. बता दें कि सलमान सिद्दीकी परिवार को अपना सपोर्ट देने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले पहले सितारों में से एक थे. अंतिम संस्कार में भी वह मौजूद रहें.
सिद्दीकी परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे सलमान खान
जीशान सिद्दीकी ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, “बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान भाई बहुत परेशान थे. पापा और सलमान भाई सगे भाइयों की तरह थे. पिताजी की मृत्यु के बाद भाई ने हमारी बहुत मदद की. वह हमेशा हालचाल के लिए फोन करते थे. हर रात, वह मुझसे नींद न आने के बारे में बात करते थे. उनका सपोर्ट हमारे बहुत काम आया.”
जीशान ने बॉलीवुड स्टार्स को बताया अपना परिवार
उन्होंने परिवार का सपोर्ट करने आए अन्य बॉलीवुड सितारों के बारे में भी खुलकर बात की और कहा कि हर कोई हमारे साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा था. जीशान ने इन सितारों को परिवार बताया. उन्होंने कहा, “मैं अपने पिता के दोस्तों को सेलिब्रिटी नहीं मानता, क्योंकि जो घर आते हैं, वो आपके शुभचिंतक और परिवार होते हैं.” शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त जैसे कई सितारे बाबा सिद्दीकी की मृत्यु के बाद सिद्दीकी परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. उनके निधन के बाद शिल्पा को रोते हुए भी देखा गया था.
बाबा सिद्दीकी की मृत्यु कैसे हुई
राजनीतिक नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को तीन बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी. जब उन पर हमला हुआ तो वह मुंबई के बांद्रा पूर्व में अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से लौट रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक वायरल पोस्ट में उनकी मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली. पोस्ट में सलमान को चेतावनी भी दी गई. जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई.