शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) क्रूज ड्रग्स केस में इन-दिनों आर्थर रोड जेल में बंद है. जबसे आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई, तभी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब समीर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि जोनल डायरेक्टर ने इसे झूठा करार दिया है.
समीर वानखेड़े कई बॉलीवुड सेलेब्स से पूछताछ कर चुके हैं. उन्होंने आर्यन खान से भी ड्रग्स मामले में पूछताछ की. वहीं अनन्या पांडे से भी अभी पूछताछ कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको बता है कि समीर वानखेड़े और शाहरुख खान का पहले भी आमना-सामना हो चुका है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें चो समीर शाहरुख पर जुर्माना भी लगा चुके हैं. यह बात करीब 10 साल पुरानी है. साल 2011 में समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने शाहरुख को एयरपोर्ट पर रोका था.
दरअसल उस वक्त शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ लंदन और हॉलैंड से छुट्टियां मनाकर घर लौट रहे थे. उस दौरान समीर वानखेड़े कस्टम डिपार्टमेंट में हुआ करते थे. उन्होंने सामान ज्यादा होने के चलते एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को रोक लिया.
शाहरुख खान ने हॉलिडे पर 20 बैग लिए हुए थे. जिसके बाद समीर ने उनसे काफी देर तक पूछताछ भी की थी. शाहरुख खान के पास लिमिट से ज्यादा सामान लाने के लिए डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. समीर उस वक्त भी बेबाक थे और इस वक्त भी बेबाक है.
आपको बता दें कि समीर वानखेड़े ने बीते 2 अक्टूबर को आर्यन खान को क्रूज से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनसे पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आज बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है.
Posted By Ashish Lata