14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhuban Controversy: सनी लियोनी के गाने पर मेकर्स ने मांगी माफी, 3 दिन में लाएगी नया सॉन्ग

सनी लियोनी का गाना 'मधुबन' इन-दिनों बुरी तरह विवाद में फंस गया है. अब मेकर्स ने इस गाने के लिरिक्स को बदलने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई थी.

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) का नया गाना ‘मधुबन’ (Madhuban) इन-दिनों विवादों में छाया हुआ है. गाने को लेकर पूरे देश में विवाद चल रहा है. बीते दिनों मध्यप्रदेश के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने इस वीडियो को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कहा था. साथ ही सभी को माफी भी मांगने को भी कहा था. जिसके बाद अब मेकर्स ने गाने के लिरिक्स को बदलने का फैसला लिया है.

संगीत लेबल सारेगामा ने कहा कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि ट्रैक के वीडियो ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. जिसके बाद कंपनी गाने के बोल और नाम “मधुबन में राधिका” को बदलने का फैसला लिया है.

सारेगामा ने कहा, “हालिया फीडबैक और अपने साथी देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हम मधुबन गाने के बोल और नाम बदलेंगे. नया गाना अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफॉर्म पर पुराने को बदल देगा.” जिसने उक्त गीत को 22 दिसंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया था.

Also Read: सनी लियोनी के ‘मधुबन’ सॉन्ग पर लगे बैन, धार्मिक आस्था के साथ बंद हो खिलवाड़- अखाड़ा परिषद महामंत्री

आपको बता दें कि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार अभिनेत्री सनी लियोनी, गायक शारिब और तोशी को चेतावनी दी थी कि वे माफी मांगें और तीन दिनों के भीतर अपना गीत मधुबन वापस ले लें, अन्यथा कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि हिंदू मां राधा की पूजा करते हैं और गीत ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं. मधुबन में राधिका नाचे वीडियो एक ऐसा निंदनीय प्रयास है. मैं सनी लियोन जी, शारिब और तोशी जी को समझने की चेतावनी दे रहा हूं. अगर वे तीन दिनों में माफी मांगकर गाना नहीं हटाते हैं, तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

मधुबन गाना पिछले सप्ताह रिलीज हुआ था. इस गाने के शुरुआती कुछ शब्द 1960 की फिल्म कोहिनूर के प्रतिष्ठित मधुबन में राधिका नाचे रे गाने से मेल खाते हैं. उस गाने को दिवंगत गायक मोहम्मद रफी ने गाया था और इसमें दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार थे. बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुजारियों ने भी सनी के इस नवीनतम वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. उन्होंने मधुबन गाने पर “अश्लील” नृत्य करके उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था.

Also Read: Sunny Leone से संत खफा,’मधुबन’ गाने पर डांस देख जानिए क्यों आया गुस्सा, क्या है कंट्रोवर्सी

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें