Shaitaan Box Office Collection: अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर शैतान ने दुनिया भर में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई थी और इसे फैंस के साथ-साथ दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला था.
Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, शैतान ने छठे दिन, बुधवार को भारत में अपने कलेक्शन में लगभग 6.25 करोड़ जोड़े, जिससे शुरुआती अनुमान के अनुसार, भारत में इसकी कुल कमाई 74 करोड़ हो गई.
पोर्टल के अनुसार, शैतान ने छह दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर और शाहिद कपूर और कृति सेनन-स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद इस साल इस मुकाम तक पहुंचने वाली यह तीसरी हिंदी फिल्म है और दुनिया भर में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली 2024 की सातवीं भारतीय फिल्म है.
विकास बहल की ओर से निर्देशित, शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन 17.75 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन 18.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 20.5 करोड़ रुपये कमाए.
शैतान की बुधवार को कुल मिलाकर 13.08 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी. चेन्नई में सबसे अधिक कलेक्शन दर्ज किया गया, उसके बाद जयपुर और पुणे जैसे शहर रहे.
शैतान में ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 2013 की गुजराती फिल्म वाश का रीमेक है. जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं इसे सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी की फिल्म योद्धा से टक्कर मिलेगी, जो 15 मार्च से सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अजय आखिरी बार फिल्म भोला में नजर आए थे. तब्बू अभिनीत, भोला ने छह दिनों के बाद 53 करोड़ रुपये कमाए. दृश्यम 2 ने छह दिनों के बाद भारत में 95.99 करोड़ रुपये कमाए थे.
दो दशक से अधिक समय के बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाली ज्योतिका के लिए, शैतान उनकी पहली 100 करोड़ रुपये की फिल्म है, जबकि आर माधवन के लिए, यह प्रतिष्ठित क्लब में उनकी तीसरी फिल्म है.
इस हॉरर फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, शैतान का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा किया गया है.