Shaitaan Box Office Collection Day 4: निर्देशक विकास बहल की हॉरर-थ्रिलर शैतान, जिसमें अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका मुख्य भूमिका में हैं, 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
Sacnilk.com के मुताबिक, शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. हालांकि सोमवार को कलेक्शन में गिरावट देखी गई. वेबसाइट के मुताबिक शैतान ने रविवार को सबसे ज्यादा और सोमवार को अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया.
वेबसाइट के अनुसार, शैतान ने भारत में अपने शुरुआती दिन में 14.75 करोड़ की कमाई की, शनिवार को 18.75 करोड़, रविवार को 20.5 करोड़ की कमाई की.
सोमवार को अजय देवगन की फिल्म ने 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 61.00 करोड़ हो गया है. शैतान की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 14.96% देखने को मिली.
विदेशों में, शैतान ने पहले वीकेंड में 15.26 करोड़ रुपये (1.86 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की कमाई की है, जिससे इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 80.31 करोड़ (USD 9.80 मिलियन) हो गया है. यह अजय देवगन की दूसरी सबसे बड़ी विदेशी ओपनिंग है.
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने शैतान के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “दर्शकों ने जोर से कहा है, #शैतान ने दिल जीता, बॉक्सऑफिस पर कब्जा किया…”
विकास द्वारा निर्देशित, शैतान का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा जियो स्टूडियो, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले किया गया है.
यह फिल्म 2023 की गुजराती फिल्म वाश का हिंदी रीमेक है, जिसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी बताती है, जिसे अलौकिक शक्तियों वाले एक व्यक्ति ने अपने घर में बंधक बना लिया था.