ट्विटर के नए सीईओ (Twitter CEO) पराग अग्रवाल (Parag Agrawal ) लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. बॉलीवुड सिंगर और पराग की बचपन की दोस्त श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने भी उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी. फिर क्या था सोशल मीडिया पर फैंस ने श्रेया और पराग के बीच का पुराना रिश्ता ढूंढ़ निकाला और लगातार दोनों के पुराने ट्वीट्स शेयर कर रहे हैं. अब श्रेया घोषाल ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.
श्रेया घोषाल ने किया ये ट्वीट
श्रेया घोषाल ने लिखा, अरे यार तुमलोग कितने बचपन के ट्वीट्स निकाल रहे हो! 10 साल पहले ही ट्विटर लॉन्च हुआ है! हम बच्चे थे! दोस्त एकदूसरे को ट्वीट नहीं करते क्या? क्या टाइमपास चल रहा है ये.’ इससे पहले श्रेया ने ट्विटर पर पराग को सोशल मीडिया का सीईओ बनने पर बधाई देते हुए लिखा था, “बधाई पराग आप पर गर्व है !! हमारे लिए बड़ा दिन, इस खबर का जश्न मना रही हूं.”
Arre yaar tum log kitna bachpan ka tweets nikaal rahe ho! 😂 Twitter had just launched. 10 years pehle! We were kids! Dost ek dusre ko tweet nahi karte kya? Kya time pass chal raha hai yeh 😆
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) November 30, 2021
पराग ने शेयर की थी ये तसवीर
पराग ने इससे पहले श्रेया के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट की थी. फोटो साल 2015 में श्रेया और शिलादित्य मुखोपाध्याय की शादी की लग रही है. इसके बाद एक ट्वीट में बताया गया था कि, श्रेया, उनके पति शिलादित्य, पराग और उनकी पत्नी विनेता काफी पुराने दोस्त हैं. इसके एक पुरानी तसवीर भी पोस्ट की गई है जिसमें चारों पोज देते दिख रहे हैं.
Everyone chill
SHREYA GHOSHAL her husband SHILADITYA sir and PARAGA sir and his wife VINEETA ma’am are good old friends in second pic you can spot them all(which is from 2016/17) and find these on their insta profiles
Pls think before judging anyone pic.twitter.com/BCU70N8uPE— Shipra Joshi #TeamShreya (Devyaan’s Momma) (@ShipraJoshi12) November 29, 2021
कौन हैं पराग अग्रवाल
पराग अग्रवाल ने भारत की सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी से पढ़ाई की है. उन्होंने आईआई बॉम्बे (IIT Bombay) से पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल (Atomic Energy Central School) से की है. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पराग अग्रवाल ने आईआईटी बंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद डॉक डॉक्टरेट स्टैडफोर्ट यूनिवर्सिटी (Stanford University) से किया है. वो एटी एंड टी, याहू के साथ साथ माइक्रोसॉफ्ट में भी काम कर चुके हैं. इसके बाद साल 2011 में उन्होंने ट्विटर जॉयन किया था.
Also Read: सनी देओल और अमीषा पटेल ने शुरू की ‘Gadar 2’ शूटिंग, सामने आई तारा सिंह और सकीना की पहली तसवीर
बॉलीवुड की टॉप सिंगर है श्रेया घोषाल
बता दें कि, श्रेया घोषाल बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक हैं. चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सिंगर ने बॉलीवुड में अपनी शुरूआत संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास से की थी. इसके बाद कई सुपरहिट फिल्मों के लिए उन्होंने अपनी आवाज दी. उनकी पर्सनल लाईफ की बात करें तो 10 साल तक शिलादित्य के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने बंगाली रीति रिवाज से शादी कर ली थी.