एक्ट्रेस श्वेता तिवारी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वो छोटे पर्दे का एक चर्चित चेहरा है. लेकिन चकाचौंध से दूर उनकी निजी जिंदगी विवादों से घिरी रहीं और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने दो असफल शादियों और घरेलू हिंसा के बारे में खुलकर बात की. श्वेता की पहले भोजपुरी अभिनेता राजा चौधरी से शादी हुई थी लेकिन 2007 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली का हाथ थामा लेकिन 2019 में कानूनी तौर पर दोनों अलग हो गये. पहली शादी से उनकी एक बेटी पलक तिवारी है जबकि दूसरी शादी से बेटा रेयांश.
श्वेता तिवारी ने बीते दिनों बॉलीवुड बबल से बातचीत में श्वेता तिवारी ने कहा कि उनकी दो असफल शादियों के बाद लोग उनके पास आते थे और तीसरी शादी न करने की सलाह देते थे. एक्ट्रेस ने कहा था, “आप 10 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहें और छोड़ दिया, कोई आपसे सवाल नहीं करेगा लेकिन अगर आप दो साल बाद शादी से अलग होते हैं तो हर कोई कहेगा, ‘वह कितनी बार शादी करेगी?’ लोग मेरे पास आकर मुझसे कहते थे ‘तीसरी बार शादी मत करना.’ क्या मैं उनसे पूछूंगी? कौन हैं वे? क्या वे मेरी शादी के लिए खर्चा कर कर रहे हैं? यह मेरा निर्णय है. यह मेरी जिंदगी है.”
उन्होंने आगे कहा, ‘इंस्टाग्राम पर लोग मुझसे कहते हैं कि मैंने दो बार शादी की है और मेरी बेटी पांच बार शादी करेगी. लेकिन शायद वह बिल्कुल भी शादी नहीं करेगी. जो कुछ उसने पहले ही देख लिया है, शायद वह नहीं देख पाएगी. हो सकता है कि उसने जो देखा है, उसके कारण वह समझदारी से खुद के लिए चयन कर सके.”
Also Read: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की शूटिंग अचानक रुकी, इस बात से संतुष्ट नहीं है निर्देशक, रिलीज डेट पर पड़ेगा असर!
घरेलू हिंसा का शिकार होने के बारे में श्वेता तिवारी ने कहा, “एक मध्यमवर्गीय परिवार में, आपको बचपन से ही समझौता करने और एडजस्ट करने के लिए कहा जाता है. लोग कहते हैं कि एक-दो थप्पड़ से कुछ नहीं होता. लेकिन मेरी मां ने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा. उन्होंने पूछा ‘बच्चों का क्या होगा (अगर वह शादी से हट गई)?’ लेकिन जब मैं पहली बार 27 साल की उम्र में अलग हुई, तो मुझे एहसास हुआ कि क्या हो सकता है क्योंकि एक बच्चे के रूप में, अपने माता-पिता को हर दिन लड़ते देखना या पिता का शराब के नशे में चलना बुरा है.”