Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: 2024 की दीवाली पर बॉलीवुड को दो बड़ी रिलीज मिली सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3. दोनों फिल्में स्टार-कास्ट और स्ट्रांग कहानियों से भरी हुई हैं, जिससे ऑडियंस में खासा क्रेज देखने को मिला है. हालांकि, एक साथ रिलीज होने के बावजूद दोनों फिल्मों को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
क्लैश टालना चाहते थे अजय और रोहित
सिंघम अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन ने हाल ही में इस क्लैश पर अपनी चुप्पी तोड़ी. अजय देवगन ने बताया कि वह क्लैश से बचना चाहते थे, लेकिन फिल्म के रामायण थीम के चलते इसे पोस्टपोन करना संभव नहीं था. रोहित शेट्टी ने ANI के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म का रिस्पॉन्स शानदार रहा है और यह थिएटर्स के लिए अच्छा प्रॉफिट कमा रही है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने भूल भुलैया 3 के आसपास रिलीज न करने की कोशिश की, लेकिन दीवाली थीम ने उन्हें इस रिलीज डेट पर अड़े रहने के लिए मजबूर कर दिया.
दोनों फिल्मों की कमाई 300 करोड़ के पार
रोहित ने इस बात पर भी रोशनी डाली कि एक हफ्ते के अंदर ही दोनों फिल्मों ने मिलकर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
अजय देवगन का रिएक्शन
अजय देवगन ने कहा, हम सबने इस क्लैश को टालने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मैं कभी नहीं चाहता कि बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का क्लैश हो, क्योंकि इससे इंडस्ट्री को नुकसान होता है. पर सिंघम अगेन की थीम के कारण हम इस रिलीज डेट को छोड़ नहीं सकते थे. लेकिन क्लैश के बावजूद दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, तो सब ठीक है.
फिल्मों के बारे में
सिंघम अगेन एक एक्शन से भरपूर कॉप ड्रामा है जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और रणवीर सिंह जैसे कलाकार हैं. फिल्म में सलमान खान का खास कैमियो भी है. दूसरी ओर, भूल भुलैया 3, जिसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है, एक हॉरर-कॉमेडी है जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने एक्टिंग की है.