24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonali Phogat Death case: जांच के लिए हिसार पहुंची गोवा पुलिस, क्या फार्महाउस में छिपा है कोई राज?

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार ने सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच से जुड़ी एक ‘गोपनीय रिपोर्ट' हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को सौंपी है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले की जांच के लिए गोवा पुलिस का एक दल बुधवार को हरियाणा के हिसार जिले में पहुंचा. यह दल पहले यहां सदर पुलिस थाने गया और इसके बाद उसके सोनाली फोगाट के फार्महाउस जाने की संभावना है, ताकि वह मामले संबंधी सबूत एकत्र कर सके.

‘गोपनीय रिपोर्ट’ मुख्यमंत्री को सौंपी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार ने सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच से जुड़ी एक ‘गोपनीय रिपोर्ट’ हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को सौंपी है. उन्होंने कहा था कि गोवा पुलिस का एक दल जांच के तहत हरियाणा में कुछ लोगों के बयान दर्ज करेगा.

सोनाली फोगाट के फार्म हाउस जाएगी गोवा पुलिस

सोनाली फोगाट के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके फार्महाउस से सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और कुछ दस्तावेज चोरी हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता के सहायक सुधीर सांगवान के सहयोगी शिवम ने 23 अगस्त को सोनाली की मौत की खबर सामने आने के बाद फार्महाउस से ये चीजें उठाईं. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गोवा पुलिस सबसे पहले सोनाली फोगाट के फार्म हाउस जाएगी. परिवार से पूछताछ के बाद जांच पड़ताल की जायेगी.

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी सोनाली फोगाट की मौत

हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रह चुकी फोगाट (43) की 22-23 अगस्त की बीच रात गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह मौत से दो दिन पहले अपने दो पुरुष साथियों के साथ गोवा पहुंची थीं. इस बीच हरियाणा पुलिस सोनाली के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जांच करने के लिए मंगलवार को उनके फार्महाउस गई थी.

Also Read: सलमान खान के रियेलिटी शो Bigg Boss 16 में दिखेंगे मिस्टर फैसु? अब टिकटॉक स्टार ने कही ये बात
पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार

परिवार ने हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह से भी मंगलवार को मुलाकात की थी और मामले की गहन जांच किए जाने की मांग की थी. सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराए जाने की मांग मंगलवार को दोहराई. गोवा पुलिस ने इस मामले में अब तक सोनाली फोगाट के दो सहयोगियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें