22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Soni Razdan Birthday: जब शादीशुदा महेश से कर बैठी थी सोनी प्यार, शादी करने के बाद में हुआ पछतावा

महेश भट्ट और सोनी राजदान की लव स्टोरी प्यार और मुश्किलों का अनोखा सफर है. दोनों ने समाज की परवाह किए बिना अपने रिश्ते को पूरी सच्चाई के साथ जिया. फिल्मी दुनिया में अपने यादगार किरदारों से सोनी ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है.

प्यार पर किसी का बस नहीं


Soni Razdan Birthday: कहते हैं प्यार पर किसी का बस नहीं चलता. जब यह दिल में उतरता है, तो इंसान किसी भी हद तक जा सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के साथ. सोनी का दिल महेश भट्ट पर आ गया, जो उस वक्त शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे. लेकिन सोनी ने इन चीजो की परवाह किए बिना महेश भट्ट के साथ प्यार का रिश्ता बना लिया.

सोनी का जन्म और करियर की शुरुआत


सोनी राजदान का जन्म 25 अक्टूबर 1956 को यूके के बर्मिंघम में हुआ था. हालांकि, वह भारतीय मूल की हैं. उनके पिता कश्मीरी पंडित थे और मां ब्रिटिश-जर्मन थीं. उनका बचपन मुंबई में बीता. सोनी ने अपने करियर की शुरुआत अंग्रेजी फिल्मों से की और इसके बाद हिंदी फिल्मों में काम किया. उन्होंने ’36 चौरंगी लेन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और ‘सारांश’, ‘मंडी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया.

Soni Razdan Birthday
Soni razdan birthday

महेश भट्ट के साथ प्यार का ‘सारांश’


महेश भट्ट और सोनी राजदान की मुलाकात फिल्म ‘सारांश’ के सेट पर हुई थी. महेश पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन सोनी ने इस रिश्ते में कदम रखा. महेश भी सोनी के प्यार में पूरी तरह से खो गए थे. उन्होंने अपने परिवार की परवाह किए बिना सोनी से शादी करने का फैसला किया. यहां तक कि सोनी की शर्त पर उन्होंने इस्लाम भी कबूल कर लिया था, हालांकि वे कभी मुस्लिम रीति-रिवाज नहीं निभाते थे.

महेश के बच्चों का रिएक्शन


महेश भट्ट की पहली पत्नी से दो बच्चे थे, पूजा भट्ट और राहुल भट्ट. जब महेश ने सोनी से शादी की, तो पूजा और राहुल को यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. पूजा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शुरू में लगता था कि सोनी ने उनके पिता को उनसे छीन लिया है. इससे वे सोनी से नफरत करने लगे थे.

सोनी का पछतावा और पूजा का समझाना


हालांकि, सोनी राजदान को काफी समय तक यह पछतावा रहा कि उन्होंने किसी और का घर तोड़कर अपना परिवार बनाया. लेकिन पूजा भट्ट ने उन्हें समझाया कि ऐसा कुछ नहीं था. पूजा ने कहा कि उनके माता-पिता के बीच पहले ही सबकुछ खत्म हो चुका था, इसलिए सोनी ने किसी का घर नहीं तोड़ा.

बॉलीवुड में अमूल्य योगदान

सोनी राजदान ने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी हैं और हर किरदार को बखूबी निभाया है. इन कमाल की अभिनेत्री को प्रभात खबर पूरी टीम की ओर से उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

Also read:कंट्रोवर्सीस से परे एक इंस्पिरेशनल जर्नी है महेश भट्ट की जिंदगी, उनके बारे में नहीं जानते होंगे ये सब बातें

Also read:सनी देओल की गदर को ठुकराने का आज भी है इस एक्ट्रेस को पछतावा, बोलीं- अनिल शर्मा ने माफ नहीं किया होगा

Also read:Jigra Hit Or Flop: जब जिगरा बनी आलिया भट्ट का सबसे बड़ा फ्लॉप, कलंक और शानदार को भी पीछे छोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें