सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) कई हिन्दी सिंगिग रियलिटी शोज के जज रह चुके हैं. लेकिन एक समय के बाद सोनू ने इन शोज से किनारा कर लिया. अब सिंगर ने एक इंटरव्यू मे खुलासा किया कि किस वजह से उन्होंने हिन्दी रियलिटी शो से दूरी बना ली. सोनू ने दावा किया कि जजों को अक्सर एक प्रतियोगी की बेवजह तारीफ करने के लिए कहा जाता है. बता दें कि सोनू बंगाली रियलिटी शो में हिस्सा ले रहे हैं.
दरअसल, सोनू निगम इन दिनों बंगाली रियलिटी शो ‘सुपर सिंगर सीजन 3’ को जज कर रहे हैं. इसमें उनके साथ में कुमार शानू और कौशिकी चक्रवर्ती भी हैं. एक वर्चुअल मीडिया इवेंट में सोनू ने खुलासा किया कि किस वजह से उन्होंने हिंदी रियलिटी शो को रिजेक्ट करते हुए एक बंगाली रियलिटी शो को जज करने के लिए हां कहा.’
‘म्यूजिक रियलिटी शो का ग्रैंड डैडी…’
सोनू निगम ने कहा कि, ‘मैं म्यूजिक रियलिटी शो का ग्रैंड डैडी हूं. 22 साल पहले, मैंने एक शो होस्ट किया था जब ऐसा कोई शो नहीं था. मैंने इसकी कल्पना की. इन वर्षों में, मैं होस्ट और जज के रूप में ऐसे कई शो का हिस्सा रहा हूं. जब भी कोई नया हिंदी संगीत शो होता है, मुझसे संपर्क किया जाता है लेकिन मैं इसे ठुकरा देता हूं.’
Also Read: कपिल शर्मा ने सड़क पर बाइक राइडिंग का लिया मजा, फैंस बोले- इतनी सुबह, अक्षय सर के साथ शूट है क्या…
‘मैंने बहुत सारे हिंदी शो को…’
सोनू निगम ने बताया कि किन वजहों से वो हिन्दी शो को हां नहीं कहते. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर ने कहा, ‘मैंने तुरंत इस बंगाली शो का हिस्सा बनने का फैसला किया, क्योंकि मुझे बहुत उम्मीदें थीं. मैंने बहुत सारे हिंदी शो को ठुकरा दिया. मैं शो में वही पुरानी बातें कहने और गाना अच्छा नहीं होने पर एक प्रतियोगी की तारीफ करते हुए थक गया हूं. मुझे यह पसंद नहीं है. मैं पैसे कमाने के लिए उत्सुक नहीं हूं और मैं सिर्फ इसके लिए किसी शो का हिस्सा बनने की आवश्यकता नहीं देखता. इसलिए मैं इन दिनों हिंदी शो के लिए हां नहीं कहता.’
अमित कुमार ने कही थी ये बात
बता दें कि रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के एक एपिसोड में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार नजर आए थे. इस दौरान शो के सभी कंटेस्टेंट्स ने किशोर कुमार के गाने गाए थे. शो के बाद एक इंटरव्यू में अमित ने कहा था कि ‘मैंने वही किया जो मुझसे करने को कहा गया था. मुझसे कहा गया था कि सबकी तारीफ करनी है. मुझसे कहा गया था जो जैसा भी गाए उसको अपलिफ्ट करना है.’