Sooryavanshi Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. फिल्म ने पहले ही दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया था. एक हफ्ते के बाद भी फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज बरकरार है. फैंस अक्षय और कैटरीना कैफ को देखने के लिए थिएटर आ रहे है.
‘सूर्यवंशी’ ने मंगलवार को 11.50 करोड़ रुपये, बुधवार को 9.50 करोड़ रुपये और गुरुवार को 7.75 करोड़ रुपये कमाए, जो मिलाकर कुल कलेक्शन 120 करोड़ रुपये होता है. फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार को लगभग 138 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बता दें कि रोहित शेट्टी की ये नौंवी फिल्म है जो कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और जल्द ही ये 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन पार कर जाएगा.
#Sooryavanshi continues to STAY STRONG on [second] Fri… #Maharashtra and #Gujarat are key contributors… A double digit [second] Sat and Sun should ensure ₹ 150 cr [+/-] total… [Week 2] Fri 6.83 cr. Total: ₹ 127.49 cr. #India biz. pic.twitter.com/q2nXRBxbHG
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 13, 2021
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सूर्यवंशी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, खासकर गुजरात और महाराष्ट्र में. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी. वहीं, फिल्म ने दुनिया भर में जहां 190 करोड़ रुपये का कलेक्शन है. जबकि विदेशों में फिल्म 40 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है.
एक अन्य ट्वीट में तरण आर्दश ने लिखा, अक्षय कुमार: सफलता की मुस्कान… सूर्यवंशी की सुपर-सफलता खुशी और उत्साह लेकर आई है, वहीं इसने अक्षय कुमार के सुपरस्टारडम को भी मजबूत किया है. अभिनेता ने सूर्यवंशी में अपना 15वां सौ पॉइंट्स सिंबल करोड़ ग्रॉसर बनाया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है.
AKSHAY KUMAR: THE SMILE OF SUCCESS… While the super-success of #Sooryavanshi has brought joy and cheer, it has also cemented the superstardom of #AkshayKumar… The actor has scored his 15th ₹ 💯 cr grosser in #Sooryavanshi, which is a HUGE ACHIEVEMENT. pic.twitter.com/LqBH1G4EDs
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 14, 2021
रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह ने भी कैमियो किया हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमारी की पत्नी को रोल निभाया था. फिल्म काफी पहले से बनकर तैयार थी, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी.