17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : पार्क में वर्कआउट कर रही एक्ट्रेस के साथ मारपीट, ड्रेस पर हुआ विवाद, जानिए पूरा मामला

Samyuktha Hegde abused and attacked : साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े (Samyuktha Hegde) अपने दोस्तों के साथ बेंगलुरु के एक पब्लिक पार्क में थीं, जहां उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है. इस दौरान उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई. एक्ट्रेस का आरोप है कि स्पोर्ट्स ड्रेस पहन कर वर्कआउट कर रही थी और इसके कारण ही उनपर हमला किया गया. संयुक्ता का आरोप है कि कविता रेड्डी ने उन पर हमला किया.

Samyuktha Hegde abused and attacked : साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े (Samyuktha Hegde) अपने दोस्तों के साथ बेंगलुरु के एक पब्लिक पार्क में थीं, जहां उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है. इस दौरान उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई. एक्ट्रेस का आरोप है कि स्पोर्ट्स ड्रेस पहन कर वर्कआउट कर रही थी और इसके कारण ही उनपर हमला किया गया. संयुक्ता का आरोप है कि कविता रेड्डी ने उन पर हमला किया.

Also Read: EXCLUSIVE Report : सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती ही नहीं कई नामचीन हैं बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन से जुड़े

वहीं, कविता रेड्डी ने आरोपों से इंकार किया है. उनका कहना है कि संयुक्ता और उनकी दोस्त तेज आवाज में संगीत बजा रही थीं और सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी कर रही थीं. संयुक्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में बेंगलुरु सिटी पुलिस और पुलिस कमिश्नर कमल पंत को टैग किया. उन्होंने कविता रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

संयुक्ता का कहना है कि कविता ने लड़कियों के कपड़ों की पसंद को लेकर सवाल उठाए और उन पर हमला किया. उन्होंने कहा कि ‘क्या तुम लोग कैबरे डांसर्स हो? इतने छोटे कपड़े क्यों पहने हैं? अगर इस तरह के कपड़े पहनने के बाद कोई कुछ होता है, तो किसी के पास रोते हुए मत जाना.’

एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘हम तीन लोग वर्कआउट कर रहे थे, तभी अचानक कविता रेड्डी वहां आईं और हम लोगों के साथ मारपीट की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमारे कपड़े गलत हैं और हम लोग वर्कआउट के बजाय कैबरे कर रहे थे.

Also Read: फैंस का दिल धड़का रही मोनालिसा की ये तसवीर, अंदाज देखकर आप भी हो जाएंगे मदहोश

उन्होंने आगे कहा, जब हम लोग वहां पुलिस का इंतजार कर रहे थे तो वहां मौजूद कुछ लोग जो कविता को जानते थे, उनका समर्थन करने लगे. उन्होंने मोरल पुलिसिंग शुरू कर दी और कहने लगे कि क्या हमारी संस्कृति में स्पोर्ट्स ब्रा पहनना लिखा है. कविता के जानने वाले करीब 10 लोग वहां आए और उन्होंने हमें धमकाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वो हमारा करियर खत्म कर देंगे और पुलिस वहां खड़ी होकर देखती रही.’

वहीं कविता रेड्डी ने इन आरोपों से इनकार किया. एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि, अभिनेत्री सस्ती पब्लिसिटी पाने के लिए ये कर रही हैं. वीडियो देखने से ही सब साफ पता चल रहा है कि उनका उद्देश्य क्या है.

https://twitter.com/KavithaReddy16/status/1302172929132826625

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें