stree 2:टिकट खिड़की पर इनदिनों कमाई के लिहाज से स्त्री 2 का परफॉरमेंस अभी भी जबरदस्त है.स्त्री 2 की कहानी में आंतक मचाने वाले सरकटा की भूमिका को परदे पर अभिनेता सुनील कुमार ने जीवंत किया है.इस फिल्म से उनके जुड़ाव और फिल्म से जुड़े सबसे मुश्किल पहलू पर उन्होंने उर्मिला कोरी से बातचीत की.पेश है बातचीत के प्रमुख अंश
रेसलिंग ने फिल्मों से जोड़ा
जम्मू कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल हूं और कई सालों से मैं रेसलिंग भी लड़ रहा हूं. दिल्ली की एक कंपनी रेसलिंग की है, जिनके साथ मैं जुड़ा हुआ हूं. उधर ही उनको बॉलीवुड और विज्ञापन फिल्म वाले डिमांड करते हैं कि आपके पास इतनी हाइट का कोई बॉडी बिल्डर है या ऐसी बॉडी टाइप हो. वही से मैं एड फिल्मों से जुड़ा। कई एड फिल्में मैंने की है. पहली फिल्म अली फज़ल के साथ हाउस अरेस्ट की थी. उसमें बॉडी गार्ड की भूमिका में था. मैं कल्कि ए डी में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल में था. कल्कि की शूटिंग कर रहा था. उसी दौरान मुझे स्त्री 2 का ऑफर आया था.
चेहरा नहीं दिखने का था दुख
स्त्री 2 के निर्देशक अमर कौशिक सर से जब मुलाकात हुई तो उन्होंने मेरे हाथ और पैरों को देखा था. सरकटा के बारे में शुरुआत में जब मुझे यह बात पता चली थी कि इसका फेश ही नहीं दिखेगा तो मुझे थोड़ा दुःख हुआ था कि मेरा चेहरा नहीं दिखेगा। ये बात मन में चल रही थी लेकिन अब जब फिल्म रिलीज़ हो गयी है. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ लोगों का इतना प्यार मिल रहा है. मुझे हर दिन कई लोगों का इंटरव्यू के लिए कॉल आते हैं.वैसे मैं अब चाहूंगा कि मैं जिन फिल्मों का हिस्सा बनूं उसमें मेरा चेहरा दिखें। कल्कि मैं अमिताभ सर का बॉडी डबल होने की वजह से चेहरा नहीं दिखा पाया था. स्त्री २ की कहानी ऐसी थी तो यहां भी चेहरा नहीं दिख पाया।कल्कि में तो स्टंट करते हुए मैं चोटिल भी हुआ था. स्त्री में चोट नहीं लगी थी .
अपने लिए कपडे और जूते खरीदने का है शौक
इस सफलता को जहां तक सेलिब्रेट करने की बात है, तो मैं फिल्म देख तक नहीं पाया हूं क्योंकि फिल्म की रिलीज के कुछ दिन पहले 12 अगस्त को मेरे पिता का निधन हो गया था. मेरा एक छोटा भाई और मां है. बहनों की शादी हो गयी है. उन लोगों को साथ लेकर फिल्म देखने जाने की सोच रहा हूं , लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं है.वैसे अपने लिए मुझे कपड़े और जूते खरीदना पसंद है तो वह खरीदूंगा।मेरी साइज थोड़ी ज्यादा है तो हर जगह मेरे नाप के कपडे और जूते नहीं मिलते हैं.
स्त्री 2 की शूटिंग में सबसे मुश्किल ये था
स्त्री 2 की शूटिंग का सबसे मुश्किल पहलू वी एफ एक्स के लिए मेरी बॉडी में वो लोग रबर का सेंसर पूरी बॉडी में लगा देते थे. वह १२ घंटे तक मेरे शरीर में बंधा रहता था. थोड़ा टाइट उसे बांधा जाता था, तो वह मेरे लिए सबसे मुश्किल था.इसके अलावा चेहरे का मास्क बनाने में भी समय गया था. मेकअप में पांच घंटे जाते थे. प्लास्टिक और अलग – अलग चीजों के मेल से पूरा एक मास्क मेरे चेहरे के ऊपर बनाया गया था. जिसमें मेरा मुंह और कान पूरी तरह से ढंक जाते थे.सिर्फ नाक से सांस ले पाता था हालाँकि शूटिंग के वक़्त कपडे का मास्क दिया जाता था.सिर्फ क्लोज आप शॉट में उसको पहनता था.
बिग बॉस का ऑफर
मुझे ऑफर आया है , लेकिन कुछ भी कहना फ़िलहाल जल्दीबाजी होगी क्योंकि मेरी पुलिस की जॉब है.छुट्टियां मिलेंगी तो ही उससे जुड़ पाऊंगा। वैसे मेरी एक कन्नड़ फिल्म फारेस्ट रिलीज होने वाली है। इसके अलावा एक दो और फिल्मों पर बातचीत चल रही है.
सलमान खान की फिल्म में विलेन बनने का है सपना
स्त्री 2 की सफलता के बाद मुझे फिल्मों के लगातार ऑफर आ रहे हैं , लेकिन मेरे ड्रीम रोल की बात करूं तो मैं सलमान खान की फिल्म में में विलेन की भूमिका को निभाना चाहता हूं. ऐसा विलेन जिसका चेहरा दिखें और सलमान खान और मेरी फाइट हो