23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stree 3: श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 की सक्सेस के बाद शुरू हुए क्रेडिट शेयर विवाद पर दिया जवाब, स्त्री 3 से जुड़ी अपडेट्स की शेयर 

श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 की सफलता को टीमवर्क का नतीजा बताया और कहा कि स्त्री 3 की कहानी तैयार हो रही है. उन्होंने स्त्री 2 में महिला सशक्तिकरण के सीन को लेकर अपनी पसंद जाहिर की और स्त्री 3 को लेकर उत्साह जताया.

स्त्री 2 ने बॉलीवुड को दी नई उड़ान  

Stree 3: जब बॉलीवुड एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के दौर से गुजर रहा था, तब निर्देशक अमर कौशिक की स्त्री 2 ने इंडस्ट्री को एक नई उम्मीद दी. यह 2018 की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी स्त्री का सीक्वल थी, जिसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने अपनी-अपनी प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. फिल्म ने न केवल 856 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, बल्कि एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसने इंडस्ट्री की उम्मीदों से परे जाकर सफलता पाई.

क्रेडिट शेयर विवाद पर श्रद्धा कपूर का जवाब 

स्त्री 2 की बड़ी सफलता के बाद यह सवाल उठने लगा कि इसके पीछे असली क्रेडिट किसे मिलना चाहिए. कुछ लोगों का मानना था कि फिल्म की सफलता का श्रेय श्रद्धा कपूर को जाता है, तो वहीं कुछ लोग इसे राजकुमार राव की परफॉर्मेंस का नतीजा मानते थे. हाल ही में, मुंबई में स्क्रीन मैगजीन के री-लॉन्च के मौके पर स्क्रीन लाइव सेशन के दौरान श्रद्धा कपूर ने इस बहस को शांत किया. श्रद्धा ने कहा, “यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा था, और अंत में दर्शक ही होते हैं जो तय करते हैं कि फिल्म सफल है या नहीं.”

Stree 3
Stree 2

स्त्री 2 के सफर और सक्सेस को दिया टीम एफर्ट का दर्जा 

श्रद्धा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि स्त्री के पहले पार्ट ने जो प्यार और तारीफें बटोरीं, वह बेमिसाल थीं. उन्होंने कहा, “पहली बार जब मैंने स्त्री की स्क्रिप्ट सुनी, तो मैं हंसते-हंसते सोफे से गिर गई थी. यह एक अर्बन लीजेंड पर आधारित थी, और मुझे खुशी है कि यह मेरे पास आई.” उन्होंने यह भी बताया कि स्त्री 2 की कहानी को लेकर निर्देशक, लेखक और प्रोड्यूसर ने जबरदस्त काम किया, जो कि एक बेहतरीन सीक्वल बनाने के लिए जरूरी था.

स्त्री 3 की तैयारी पर हुई बात 

जब श्रद्धा से स्त्री 3 के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलासा किया कि निर्देशक अमर कौशिक पहले से ही तीसरे पार्ट की कहानी पर काम कर रहे हैं. श्रद्धा ने कहा, “जब अमर सर ने मुझे बताया कि उनके पास स्त्री 3 की कहानी है, तो मैं बहुत उत्साहित हो गई. मुझे यकीन है कि यह कुछ बहुत ही शानदार होने वाला है, और मैं इसकी कहानी सुनने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.”

महिला शशक्तिकरण और स्त्री 2 में श्रद्धा के किरदार की शक्ति 

स्त्री 2 में महिला सशक्तिकरण को लेकर भी श्रद्धा ने अपनी राय जाहिर की. उन्होंने फिल्म के एक सीन को याद किया, जिसमें उनका किरदार एक राक्षस से लड़ता है, जबकि पुरुष किरदार उसके पीछे छिप जाते हैं. श्रद्धा ने कहा, “एक लड़की अपनी चोटी से लड़ रही है… यह लेखक की जबरदस्त कल्पना है! चोटी में महिला की शक्ति को दिखाना शानदार था.” यह सीन उनके पसंदीदा सीन में से एक था और उन्होंने इसका भरपूर आनंद लिया.

स्त्री 2 की सफलता का असर बॉलीवुड पर 

श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने उन्हें इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, बल्कि इसे साल की सबसे बड़ी हिट्स में गिना जा रहा है. अब स्त्री 3 की कहानी पर काम शुरू हो चुका है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नई कहानी दर्शकों के सामने क्या नया लेकर आती है.

Also read:Shraddha Kapoor: 4 साल में 2 फिल्में, दोनों ब्लॉकबस्टर, फिर भी श्रद्धा टॉप एक्ट्रेस क्यों नहीं मानी जाती

Also read:Stree 2: IMDb पर बनी नंबर 1 फिल्म: 58 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 3 रिकॉर्ड्स तोड़ना नामुमकिन

Also read:Stree 2: इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ने साथ हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने बनाये ये 10 नये रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें