Student Of The Year 3: करण जौहर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय फिल्म निर्माताओं में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इन-दिनों डायरेक्टर ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘शोटाइम’ जैसी सीरीज की सफलता का आनंद ले रहे हैं. बीते दिनों करण ने चंडीगढ़ में सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (CIFF) में भाग लिया और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ के बारे में कुछ डिटेल्स शेयर की. उन्होंने बताया कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ एक वेब सीरीज होगी और इसका निर्देशन रीमा माया करेंगी.
वेब सीरीज होगी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3
नए निर्देशकों और लेखकों के साथ टीम बनाने के बारे में बात करते हुए करण ने रीमा का उदाहरण देते हुए कहा कि रीमा माया स्टूडेंट ऑफ द ईयर के डिजिटल संस्करण का निर्देशन करेंगी। उन्होंने आगे कहा, “लेकिन यह उनका तरीका होगा और निश्चित रूप से मेरा नहीं, क्योंकि अगर मैं रीमा माया की दुनिया में एंट्री करूंगा, तो मैं इसे और अधिक भ्रमित बना दूंगा. मैं बस उनकी आवाज बनकर आपको ये बता रहा हूं. वह अपने स्टाइल में इस सीरीज को बनाएंगी.”
कौन हैं रीमा माया
रीमा एक इंटरनेशनल पुरस्कार विजेता लेखिका-निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस, कैटनीप की सह-फाउंडर हैं. वह एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता हैं, जो अपनी शॉर्ट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2018 में उनकी शॉर्ट फिल्म काउंटरफीट कुंकू को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. उनकी सबसे हालिया फिल्म नॉक्टर्नल बर्गर है, जिसका प्रीमियर सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में शॉर्ट फिल्म प्रोग्राम सेक्शन में हुआ था. उन्होंने नेटफ्लिक्स, रेड बुल और boAt जैसे ब्रांडों के लिए वीडियो भी निर्देशित किया है.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3
हार्पर्स बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक शनाया कपूर स्टूडेंट ऑफ द ईयर की तीसरी किस्त में नजर आ सकती है. बता दें कि साल 2012 में, करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ तीन नए कलाकारों आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, और वरुण धवन को लॉन्च किया था. कुछ साल बाद, पुनीत मल्होत्रा ने टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अभिनीत ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का निर्देशन किया.
Also Read- Animal: करण जौहर ने एनिमल की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- रणविजय-अबरार को देख आंखों में आंसू…