23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे बड़ी ‘मिस्ट्री’ से उठेगा पर्दा, रिया चक्रवर्ती समेत इनका हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट

सुशांत सिंह राजपूत केस में शनिवार को सीबीआई जांच के नौ दिन गुजर गए. अभी तक सुशांत मामले में कुछ भी खास सामने नई आया है. हर दिन तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई की जांच जारी है. रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने घंटों पूछताछ भी की. इसके बावजूद सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज सामने नहीं आया है. अब खबरें आ रही हैं कि सीबीआई रिया चक्रवर्ती समेत कुछ लोगों की पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के मूड में है. रिया और उनके भाई शौविक के साथ सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा समेत केस के मुख्य आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है.

सुशांत सिंह राजपूत केस में शनिवार को सीबीआई जांच के नौ दिन हो गए. अभी तक सुशांत केस में कुछ खास सामने नहीं आया है. हर दिन तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई की जांच जारी है. रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने घंटों पूछताछ की. बावजूद सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच सामने नहीं आया है. अब खबरें आ रही हैं कि सीबीआई रिया चक्रवर्ती समेत कुछ लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के मूड में है. रिया और उनके भाई शौविक के साथ सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा समेत केस के मुख्य आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है.

Also Read: सुशांत की बहन श्वेता ने लीक किए ड्रग ग्रुप के चैट्स, बोलीं- चल क्या रहा था?… पढ़ें पूरी चैट

क्यों पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है सीबीआई?

सुशांत केस में शनिवार को भी सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से करीब दस घंटे पूछताछ हुई. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के जवाब से सीबीआई संतुष्ट नहीं है. लिहाजा पॉलीग्राफ टेस्ट का फैसला लिया जा सकता है. दरअसल, पॉलीग्राफ टेस्ट को झूठ पकड़ने (लाई डिटेक्टर टेस्ट) के परीक्षण के रूप में जाना जाता है. इसमें आरोपी से कई प्रश्न पूछे जाते हैं. इस दौरान उसके शारीरिक हावभाव में होने वाले बदलाव को दर्ज किया जाता है. विशेषज्ञ दर्ज आंकड़ों के आधार पर आरोपी के सच या झूठ बोलने के राज खोलते हैं. लिहाजा सीबीआई रिया समेत अन्य का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है.

जवाबों से मिलती है घटना की जानकारी

पॉलीग्राफ टेस्ट में प्रश्नों की श्रृंखला होती है. इसमें आरोपी से 11 सवाल (मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित) पूछे जाते हैं. शुरुआती सवाल नाम, उम्र, पता समेत आरोपी से जुड़े होते हैं. इसके बाद चार-पांच सवाल घटना के दिन और उससे जुड़े होते हैं. सवालों को ग्रुप में बांटा जाता है. जब आरोपी सवालों का जवाब देता है तो उसके शारीरिक बदलाव (ब्लडप्रेशर, धड़कन, चेहरे के भाव) को दर्ज किया जाता है. अमूमन आरोपी खुद से जुड़े सवालों (नाम, उम्र, पता) का जवाब सही देता है. जबकि, दूसरे ग्रुप के सवालों के जवाब पर विशेषज्ञों की टीम पैनी नजर रखती है.

Also Read: Sadak 2 Review: दर्शकों को पसंद नहीं आई महेश भट्ट की सड़क 2, कहा- क्या बकवास मूवी है…
अब तक की सीबीआई जांच में क्या हुआ?

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच नौवें दिन भी जारी है. सीबीआई शनिवार को लगातार दूसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह, घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई लोगों से पूछताछ की गई. सीबीआई ने केस में सुशांत के सीए संदीप श्रीधर और अकाउंटेंट रजत मेवाती के बयान भी दर्ज किए हैं. बताते चलें 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट से सुशांत सिंह राजपूत का शव बरामद किया गया था. शुरू में मुंबई पुलिस ने केस को खुदकुशी बताया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें