16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत से मौत के दिन क्यों मिला था दुबई का ड्रग डीलर? सुब्रमण्यम स्वामी ने पूछा सवाल

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच सीबीआई पता कर रही है. सीबीआई सुशांत के फ्लैट से लेकर उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है. इसी बीच ऐसे खुलासे भी हो रहे हैं जिससे केस उलझता दिख रहा है. अब, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने बड़ा खुलासा किया है. सोमवार को सुब्रमण्यन स्वामी ने एक ट्वीट करके सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ा एक चौंकाने वाला दावा किया. सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट में लिखा कि ‘सुशांत सिंह राजपूत ने मौत के दिन दुबई के ड्रग डीलर से मुलाकात की थी.’

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच सीबीआई पता कर रही है. सीबीआई सुशांत के फ्लैट की जांच से लेकर उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है. इसी बीच ऐसे खुलासे भी हो रहे हैं जिससे केस उलझता दिख रहा है. अब, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा खुलासा किया है. सोमवार को सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट करके सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ा एक चौंकाने वाला दावा किया. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा कि ‘सुशांत सिंह राजपूत ने मौत के दिन दुबई के ड्रग डीलर से मुलाकात की थी.’

स्वामी ने अपने ट्वीट में सवाल किया है ‘सुशांत से मौत के दिन उनसे दुबई का एक ड्रग डीलर अयाश खान क्यों मिला?’ स्वामी ने सुशांत सिंह की ही तरह श्रीदेवी के मामले को भी संदिग्ध बताया है. उन्होंने ट्वीट में जिक्र किया ‘सुनंदा पुष्कर के केस में अहम था कि पोस्टमॉर्टम में उनके पेट में एम्स के डॉक्टरों को क्या मिला? ऐसा श्रीदेवी और सुशांत सिंह राजपूत के मामले में नहीं हुआ. क्यों दुबई का एक ड्रग डीलर अयाश खान सुशांत के मर्डर के दिन उनसे मिला था?’

Also Read: सुशांत ने मुंबई के रिजॉर्ट में गुजारे थे एक महीने, पूछताछ के लिए पहुंची सीबीआई

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है. दूसरी तरफ सुब्रमण्यम स्वामी समेत कई लोग सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. खास बात यह है कि शुरू में मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत को खुदकुशी कहा था. बाद में सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. सीबीआई ने मामले के हर एंगल से जांच तेज कर दी है. सुशांत के मुंबई स्थित फ्लैट में जांच के साथ ही सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ भी की है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें