17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rasbhari Web Series: ‘रसभरी के जादू से कोई नहीं बच सकता!’, स्वरा भास्कर का नया वेब सीरीज रिलीज

Rasbhari Web Series Released: स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी नयी वेब सीरीज रसभरी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में रसभरी (Rasbhari) वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका हैं. आठ एपिसोड्स की यह वेब सीरीज़ एक किस्म की डॉर्क कॉमेडी है. पहली बार वेब सीरीज में दिख रहीं स्वरा भास्कर रसभरी और इंग्लिश टीचर शालू बंसल के किरदार में हैं. इस वेब सीरीज में लोगों को स्वरा का एक नया अंदाज देखने को मिलेगा.

Rasbhari Web Series Released : स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी नयी वेब सीरीज रसभरी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में रसभरी (Rasbhari) वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका हैं. आठ एपिसोड्स की यह वेब सीरीज़ एक किस्म की डॉर्क कॉमेडी है. पहली बार वेब सीरीज में दिख रहीं स्वरा भास्कर रसभरी और इंग्लिश टीचर शालू बंसल के किरदार में हैं. इस वेब सीरीज में लोगों को स्वरा का एक नया अंदाज देखने को मिलेगा.

रसभरी वेब सीरीज के ट्रेलर को बुधवार को रिलीज़ किया गया. इसमें मेरठ की एक इंग्लिश टीचर की कहानी दिखाई गई है. इसमें वह एक बोल्ड टीचर बनी दिख रही हैं. इसकी शूटिंग मेरठ में हुई है. शानू बसंल नाम की इस टीचर पर मोहल्ला फिदा है. निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस सीरीज की कहानी एक टीनेज लड़के के बारे में है जो इंग्लिश टीचर पर फिदा हो जाता है.

रसभरी में स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं. वह इंग्लिश टीचर शानू बंसल का किरदार निभा रही हैं. स्वरा ने अपना डेब्यू काफी पहले कर लिया था. स्वरा के अलावा सीरीज़ में सोनाक्षी ग्रोवर, नीलू कोहली और आयुष्मान सक्सेना जैसे एक्टर भी अहम भूमिका में है. वहीं, रसभरी का ट्रेलर यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. अब देखना होगा कि स्वरा भास्कर की इस सीरीज को दर्शक कितना पसन्द करते है.

Also Read: The Kapil Sharma Show: ‘गोलगप्पे’ की दीवानी हैं दीपिका पादुकोण, कपिल शर्मा शो पर किया था खुलासा

‘रसभरी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद स्वरा भास्कर के पापा उदय भास्कर ने इस सीरीज पर कॉमेंट किया था. स्वरा भास्कर के पापा उदय भास्कर ने ट्विट किया, ‘वाह स्क्रीन पर आपकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मुझे आप पर गर्व है’. इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘पापा मेरी मौजूदगी में इस फिल्म को मत देखना’.

कमेंट बॉक्स में ट्रेलर को मिल रहे रिएक्शन से लग रहा है कि दर्शकों को अमेजन द्वारा इस तरह का कंटेंट परोसा जाना पसंद नहीं आया है. जिसकी वजह से कुछ यूजर काफी नाराज नजर आ रहे है. ट्रेलर यूट्यूब पर तो खूब देखा जा रहा है लेकिन अब आगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि स्वरा भास्कर की इस सीरीज को दर्शक का कितना प्यार मिलने वाला है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें