11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द कश्मीर फाइल्स विवाद में IFFI जूरी हेड के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, बोली- जाहिर तौर पर यह दुनिया…

फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर IFFI के जूरी हेड नदव लापिद की ओर से दिए गए बयान की हर तरफ निंदा हो रही है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उनके सपोर्ट में आ गई है.

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म पर IFFI के जूरी हेड नदव लापिद की ओर से दिए गए बयान की हर तरफ निंदा हो रही है. फिल्म के स्टारकास्ट ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. मूवी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी इसे शर्मनाक बताया. सोशल मीडिया पर इसको लेकर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे है. अब स्वरा भास्कर भी इजरायली फिल्ममेकर के सपोर्ट में आ गई है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, जाहिर तौर पर यह दुनिया के लिए बहुत स्पष्ट है ..

स्वरा भास्कर के ट्वीट पर फैंस का रिएक्शन

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर का ये ट्वीट चौंकाने वाला नहीं है. पहले भी एक्ट्रेस कई बार फिल्म के खिलाफ बोल चुकी है. उन्होंने द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा बताया था. अब यूजर्स एक्ट्रेस के ट्वीट पर मिक्स्ड रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, ”मुझे उन लोगों पर काफी गुस्सा आता है…जो लोग कश्मीरी पंडित के खिलाफ बोलते है”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”हां एकदम क्लियर है कि उस समय क्या हुआ था”.


नदव लापिद ने कही थी ये बात

आपको बता दें कि 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के जूरी प्रमुख और इजराइली फिल्मकार नदव लापिद ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘दुष्प्रचार’ और वल्गर प्रोपेगेंडा वाली फिल्म बताया था. इफ्फी 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए लापिद ने कहा कि फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वह परेशान और हैरान हैं. लापिद ने कहा था, मैं इस भावना को आपके साथ खुले तौर पर साझा करने में सहज महसूस कर रहा हूं, क्योंकि महोत्सव की भावना वास्तव में आलोचनात्मक चर्चा को स्वीकार कर सकती है, जो कला और जीवन के लिए जरूरी है.

Also Read: IFFI जूरी हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया वल्गर और प्रोपेगेंडा करने वाली फिल्म, अनुपम खेर ने दिया जवाब
अनुपम खेर ने किया पलटवार

अनुपम खेर ने कहा कि “…यदि प्रलय सही है, तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है. टूलकिट के तुरंत बाद पूर्व नियोजित लगता है, गिरोह सक्रिय हो गया. भगवान सभी को सद्बुद्धि दें..” उन्होंने आगे कहा, झूट का क़द कितना भी ऊंचा क्यों ना हो… सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें