Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शोज में से एक है. शो के एंटरटेनिंग एपिसोड्स दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखते हैं. हाल ही में सोनू की भूमिका निभाने वाली पलक सिंधवानी ने शो को अलविदा कहा था. उन्होंने मेकर्स पर कई तरह के आरोप भी लगाए. अब असित कुमार मोदी ने बातों ही बातों में इसपर रिएक्ट किया.
असित कुमार मोदी ने पलक सिधवानी पर साधा निशाना
असित कुमार मोदी ने न्यूज 18 संग बात करते हुए इस बात का इशारा किया कि एक्ट्रेस को शो छोड़ने के लिए क्यों कहा गया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि अभिनेत्री ने ‘बिना वजह हंगामा’ किया. उन्होंने कहा, ”सीरियल में काम करने के लिए हर किसी को अनुशासन में रहकर काम करना होता है. मैं भी सम्मान के साथ काम करता हूं. मैं सब टीवी के लिए भी एक शो बना रहा हूं. मेरा और कलाकारों का एक कॉन्ट्रैक्ट होता है. हमें हर महीने 26 एपिसोड बनाने होते है, जो एक रूल फॉलो करके ही सब काम होता है. यह आपके मूड पर निर्भर नहीं कर सकता है.”
पलक को इस वजह से किया गया आउट
निर्माता ने आगे कहा, ”लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, चाहे वह पलक हो या अब्दुल. जहां अब्दुल का असली नाम शरद है, लेकिन लोग उन्हें बाहर में अब्दुल भाई कहकर बुलाते हैं. कलाकार अपने किरदारों के नाम से जाने जाते हैं. हमारे पास सभी पॉजिटिव कैरेक्टर ही है. ऐसे में अगर बाहर की दुनिया में कोई ऐसा वैसा ऐड करेगा, तो हमारी छवि पर जरूर असर पड़ेगा. हर कोई एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत काम करता है. मुझे भी एक सीमा में रहकर काम करना पड़ता है.”
क्या असित मोदी ने पलक को भेजा है कानूनी नोटिस
असित मोदी ने इस राज पर से भी पर्दा उठाया कि क्या उन्होंने पलक सिधवानी को कानूनी नोटिस भेजा है. इसपर निर्माता ने कहा, ”हमने उनसे कॉन्ट्रैक्ट के भीतर काम करने के लिए कहा था. हम किसी भी चीज के लिए मना नहीं कर रहे हैं, लेकिन आपको हमसे पूछना होगा. यदि आप कुछ भी करने का निर्णय लेते हैं, तो ऐसा नहीं होता है. हमने उन्हें नोटिस भेजा है. हम उन्हें अदालत में नहीं घसीट रहे थे. हमारे वकील ने उसे अच्छी तरह से बातें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह समझ नहीं पाई. उन्होंने बिना बात का हंगामा खड़ा कर दिया.”
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: खतरे में है जेठालाल के बापूजी की जान, पोपटलाल की भविष्यवाणी हुई सच
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…