Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी दिलचस्प स्टोरी से दर्शकों को खूब हंसाती है. लेटेस्ट एपिसोड टप्पू और सोनू की शादी पर बेस्ड है. जहां टप्पू और सोनू की बढ़ती नजदिकियों को देखते हुए भिड़े ने फैसला कर लिया है कि वह अपनी बेटी की जल्द शादी करवाएंगे. वहीं बापूजी भी अपने पोते को जिम्मेदार बनाने के लिए उसकी पत्नी लाने का फैसला करते हैं. इधर टप्पू और सोनू अभी शादी करने के मूड में नहीं है. टप्पू सेना बापूजी और भिड़े को समझाने के लिए मिशन शादी तोड़ों बनाते हैं.
राजा मस्ताना से मिलकर टप्पू बनाता है यह प्लान
टप्पू सेना राजा मस्ताना से मिलते हैं और उसे फेक पंडित बनने के लिए कहते है. जहां टप्पू उसे बताता है कि मैं दादाजी के साथ पार्क में आऊंगा और वहां आप मेरी शादी को लेकर भविष्यवाणी करना. जब गोकुलधाम सोसाइटी में सुबह होती है और दादाजी सैर के लिए जाते हैं, तो टप्पू उनके साथ चलता है. वह दोनों जैसे ही पार्क में पहुंचते हैं. वहां राजा मस्ताना मिलता है और बापूजी की परछाई देखकर भविष्यवाणी शुरू कर देता है. चंपक चाचा उससे इम्प्रेस हो जाते हैं.
पंडित जी टप्पू की शादी को लेकर करते हैं भविष्यवाणी
चंपक चाचा पंडित को कहते हैं कि मेरे पोते के भविष्य में शादी को लेकर क्या होगा, वह आप बताइये. जिसपर पंडित कहता है कि आप टप्पू की शादी अभी मत कीजिए. यह समय सही नहीं है. अभी आपकी बहू यहां नहीं है. अगर टप्पू की शादी होती है, तो उसकी पत्नी भी मायके ही चली जाएगी. चंपक चाचा यह सब बात सुनकर शॉक्ड हो जाते हैं और फैसला करते हैं कि जब तक वह दयाबेन को गोलुकधाम सोसाइटी लेकर नहीं आएंगे, तब तक टप्पू की शादी नहीं होगी.
दयाबेन को गोकुलधाम लेकर आएंगे चंपक चाचा
चंपक चाचा सोसाइटी आते हैं और जेठालाल को कहते हैं कि वह खुद दयाबेन को लेने के लिए अहमदाबाद जाएंगे और उसे लेकर आएंगे. जेठालाल खुश हो जाता है. इधर टप्पू सोनू को फोन करके सफल मिशन के बारे में बताता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि सोनू भी भिड़े के साथ बाहर जाती है. क्या पंडित जी सोनू की भी शादी तोड़ने में कामयाब होंगे या नहीं, यह देखना काफी मजेदार होगा.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में इस नए शख्स की हुई एंट्री, टप्पू-सोनू की शादी तोड़ने की करेगा कोशिश
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस शख्स की शो में हुई एंट्री, सोनू के लव मैरिज करने की हुई भविष्यवाणी