तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बनी हुई है. उन्होंने कॉमेडी सीरियल के निर्माता असित कुमार मोदी पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने ये भी कहा था कि शो के सेट पर उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता था. अब खबर है कि जेनिफर अपनी पर्सनल लाइफ में काफी ज्यादा परेशान है और बड़ी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. दरअसल उनकी छोटी बहन की वेंटिलेटर पर हैं और सीरियस कंडीशन में है.
जेनिफर मिस्त्री पर टूटा दुखों का पहाड़
जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा किया कि उनकी सात बहनें हैं और मायके में उन्हें काफी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती है. उनके छोटे भाई का कुछ साल पहले निधन हो गया था. उसी समय असित मोदी वाला मामला हुआ. हर चीज मेरे लिए कठिन था. जेनिफर इंडस्ट्री में कोई नया काम मिलने पर भी बात की, उन्होंने कहा, “फिलहाल कोई नया ऑफर नहीं आया है, लेकिन शायद एक प्रोडक्शन हाउस है, जो वास्तव में मेरे जैसे किसी व्यक्ति की तलाश कर रहा है, जो उनके द्वारा ढूंढे जा रहे किरदार में फिट बैठता है. अगर मुझे ऑफर हुआ, तो देखते हैं क्या होता है.”
असित कुमार मोदी के खिलाफ जेनिफर ने जीता था केस
कुछ हफ्ते पहले जेनिफर ने असित कुमार मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस जीता था. अदालत ने निर्माता को उन्हें मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये देने और उनका बकाया चुकाने को कहा. हालांकि, जेनिफर को अभी तक पैसे नहीं मिले हैं. उन्होंने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ”मुझे 17 अप्रैल तक 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि के लिए इंतजार करने के लिए कहा गया है और मेरे काम के लिए लगभग 25 लाख रुपये मेरा पारिश्रमिक है. असल में उनपर मेरे करीब 30 लाख रुपये बकाया हैं. यह ध्यान में रखते हुए कि अगर इसे बैंक में रखा जाता तो बैंक मुझे कितना ब्याज देता.”
जेनिफर मिस्त्री के बारे में
जेनिफर मिस्त्री को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में श्रीमती रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका से काफी पॉपुलैरिटी मिली. सीरियल में उनकी एक्टिंग के फैंस काफी ज्यादा पसंद किया करते थे. उनकी गोलुकधाम सोसाइटी की लेडीज की पार्टी भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करती थी. वहीं रियल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने मयूर बंसीवाल से शादी की है. इस कपल की एक बेटी है, जिसका नाम लेकिशा है.