Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में झील मेहता ने 10 साल की उम्र में काम किया था. शो में झील सोनू की भूमिका में दिखी थी. झील ने पढ़ाई के लिए शो को अलविदा कह दिया था. झील इस शो के बाद कभी सिल्वर स्क्रीन पर वापस नहीं आई, लेकिन उनके फैंस उन्हें कभी नहीं भूले. 28 दिसंबर, 2024 को एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी की. शादी की तसवीरें और वीडियोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. शादी की फोटोज में वह बहुत हसीन लगी थी. अब उनका एक वीडियो विरल भयानी ने पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने पति के साथ इस्कॉन मंदिर के बाहर दिखी. इस दौरान झील व्हाइट आउटफिट में काफी खूबसूरत लगी. उन्होंने पैपराजी को मिठाई भी दिया. वीडियो पर यूजर्स पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप दोनों ऐसे ही खुश रहिए. एक यूजर ने लिखा, पोपट रह गया सोनू की भी शादी हो गई. एक यूजर ने लिखा, ये अभी भी छोटी सोनू ही लग रही. एक यूजर ने लिखा, उसका पति कितना क्यूट है.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नये साल पर होगी दयाबेन की शो में वापसी? असित मोदी बोले- दिशा वकानी वापस…
यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सालों बाद झील मेहता ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मुश्किल फैसला था…