Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी लंबे समय से टीवी पर दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. तारक मेहता फेम रोशन सोढ़ी यानी एक्टर गुरुचरण सिंह कुछ समय पहले लापता हो गए थे. उनके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 25 दिन बाद एक्टर वापस घर लौट आए. घर लौटने पर उन्होंने सबको बताया कि वो आध्यात्मिक यात्रा पर थे. उनके वापस आने के बाद फैंस काफी खुश हो गए. अब उनका एक वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वो मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे.
क्या गुरुचरण सिंह की होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी
गुरुचरण सिंह का वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में वो अपने पेट डॉग के साथ एयरपोर्ट से बाहर आते दिखे. इस दौरान पैपराजी ने उनसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी को लेकर सवाल पूछा. इस पर एक्टर ने जवाब दिया, “भगवान ही जानते है. मुझे कुछ नहीं पता. जैसे ही मुझे पता चलेगा, मैं आपको बताऊंगा.” गौरतलब है कि गुरचरण ने 2013 में शो छोड़ दिया, लेकिन जनता की मांग के कारण अगले साल वापस आ गए. साल 2020 में उन्होंने फिर से शो छोड़ दिया और उन्हें एक्टर बलविंदर सिंह सूरी ने रिप्लेस किया.
22 अप्रैल को लापता हो गए थे गुरुचरण सिंह
22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह दिल्ली से मुंबई के जाने के लिए निकले थे, लेकिन वो मुंबई नहीं पहुंचे. एक्टर के पिता ने चार दिन बाद अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस उनके खोजबीन में लग गई थी. हालांकि 25 दिन बाद एक्टर वापस घर लौट आए और फैंस ने राहत की सांस ली. पुलिस को उन्होंने बताया कि वह दुनियादारी छोड़कर धार्मिक यात्रा पर निकले थे. इस दौरान एक्टर ने कई दिनों तक अमृतसर, लुधियाना जैसे कई शहरों के गुरुद्वारों रहे. हालांकि उनके वापस आने से फैंस के साथ-साथ उनके तारक मेहता का उल्टा चश्मा के को-स्टार्स काफी खुश हुए थे.
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के सोढ़ी 25 दिन बाद लौटे घर, गुरुचरण सिंह ने बताया क्यों हुए थे गायब