11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa फिर से नंबर एक पर, ‘इमली’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ का जला जादू, टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट

इस बार टीआरपी चार्ट में एक बार फिर से अनुपमा शो ने बाजी मार ली है. शो लगातार लोगों का फेवरेट बना हुआ है. वहीं, गुम है किसी के प्यार में दूसरे नंबर पर है.

TRP Report: हर हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट रिपोर्ट में रुपाली गांगुली का शो अनुपमा टॉप पर रहता है. बीते कई महीनों से ये शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है और इस बार भी शो पहले स्थान पर ही है. शो की लोकप्रियता हर दिन के साथ बढ़ रही है. जबकि दूसरे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में है. जानिए टॉप 5 सीरियल्स के बारें में.

अनुपमा का ट्रैक लगातार दिलचस्प होते जा रहा है. शो की लोकप्रियता इसी से लगाई जा सकती है कि ये इस बार भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. शो को 4.2 इंप्रेशन मिला है. लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार, शो में मालविका के अतीत के बारे में सबको पता चल जाता है. इधर पाखी विदेश जाना चाहती है. वहीं, काव्या, वनराज और मालविका को साथ देखकर काफी गुस्सा हो जाती है. नये साल पर वनराज, अनुज के घर चला जाता है और वो इससे नाराज हो जाती है.

Also Read: सुष्मिता सेन ने ब्रेकअप के कुछ दिन बाद गोद लिया तीसरा बच्चा? वायरल हुआ लेटेस्ट वीडियो

दूसरे नंबर पर फिर से स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ है. ये शो भी लोगों को काफी पसन्द आता है. शो को 3.1 इंप्रेशन मिले है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई घर छोड़कर जाने वाली है और विराट उसे रोक नहीं पाता. सारे घरवाले सई को रोकते है, लेकिन वो किसी की नहीं सुनती. वहीं, विराट किसी को श्रुति के बारे में बता नहीं पाता. आने वाले एपिसोड में सई, श्रुति से मिलने वाली है.

तीसरे नंबर पर स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘इमली; है. इमली में आदित्य गुमशुदा होने वाला है. बता दें कि इन दिनों शो के लीड एक्टर गशमीर महाजनी शो छोड़ रहे है. वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपड़ा, प्रणली राठौड़ और करिश्मा सावंत के किरदारों के बीच लव ट्राएंगल चल रहा है. चौथे नंबर पर ये है चाहते है और पांचवें स्थान पर ‘कुमकुम’ और ‘उडरियां’ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें