तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के फेवरेट शो में से एक है. जेठालाल उर्फटप्पू के पापा यानी जेठालाला शो में मुख्य किरदार निभाते हैं. सीरियल में वो एक बिजनेसमैन है, जिनका गड्डा इलेक्ट्रॉनिक्स नाम की दुकान है.
जेठालाल टीवी स्क्रीन का आइकोनिक कैरेक्टर बन चुका है. अगर उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनकी शादी जयमाला जोशी से हुआ है और उनके दो बच्चे नियति जोशी और ऋत्विक जोशी हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2021 में की थी. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
दिलीप जोशी ने टीवी शो के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इनमें मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन..!, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420, वन 2 का 4, ढूंढते रह जाओगे शामिल हैं. वह लंबे समय से टेली सेक्टर से जुड़े हुए हैं.
दिलीप जोशी ने कभी ये कभी वो, दाल में काला, कोरा कागज, दो और दो पांच, सेवालाल मेवालाल, आज के श्रीमान श्रीमति, हम सब बाराती, मालिनी अय्यर, सी.आई.डी स्पेशल ब्यूरो, एफ.आई.आर. जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.
दिलीप जोशी आज एक लैविश लाइफ जीते है. नेटवर्थदेखो.कॉम की रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता की कुल कमाई लगभग 5 मिलियन डॉलर है, जो कि 37 करोड़ रुपये है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए वह प्रति दिन लगभग 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
दिलीप जोशी के गैराज में कुछ बेहतरीन गाड़ियां हैं. उनके पास एक Audi Q7 है, जिसकी कीमत 82 लाख रुपये है. इसके अलावा एक्टर के पास Toyota Innova भी है जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये है.