Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, New Episodes : स्टार प्लस के सीरियलों के नए एपिसोड्स ने टीवी स्क्रीन पर दस्तक दे दी है. सोनी चैनल के दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. चैनल ने इस बात की घोषणा कर दी है कि 20 जुलाई से दर्शक मेरे डैड की दुल्हन, एक दूजे के वास्ते 2, विघ्नहर्ता गणेश जैसे शोज के नए एपिसोड देख पाएंगे.
सोनी चैनल के मेरे साईं शो भी इसी दिन से टेलीकास्ट होंगे. साईं शो बीते दिनों कोरोना की वजह से सुर्खियों में था. सेट पर कोविड संक्रमण की बात सामने आने से शूटिंग को तीन दिन के लिए रोक दिया गया था लेकिन उसके बाद फिर से जोर शोर से शूटिंग शुरू हो गयी.मेरे साईं में एक नया गाना भी जोड़ा गया है. जिसे गायक राहुल देशपांडे ने गाया है.
सोनी सब टीवी के प्रसिद्ध शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है.इस शो के नए एपिसोड 22 जुलाई से रात साढ़े आठ बजे टेलीकास्ट होंगे.निर्माता नीला टेलीफिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी खुद दी.गौरलतब है कि 28 जुलाई को यह सीरियल अपने 12 साल पूरे करने वाला है. 28 जुलाई 2008 को इस शो का पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ था.
बीतें दिनों ही पिंकविला से खास बातचीत में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा,’ 10 जुलाई 2020 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने आधिकारिक तौर पर शो की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. हम जल्द ही आपके टीवी स्क्रीन पर आपके बीच होंगे. कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें, पूरी टीम आपके साथ पिछले कई वर्षों से है और हम भी आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं.’
Also Read: Exclusive : क्या दिशा को डेट कर रहे हैं ‘Indian Idol’ फेम राहुल वैद्य ? सिंगर ने कही ये बात
उन्होंने आगे कहा,’ हमने साहस का परिचय दिया और सेट पर लौट आए, इस बात को ध्यान में रखते हुए कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स का पालन करना है, प्रोटेक्टिव गियर पहनना है और सरकार की सलाह के अनुसार सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना है.” उन्होंने कहा,’ हमें अब बस आपके आशीर्वाद की जरूरत है और बहुत जल्द हम आपका मनोरंजन करेंगे, आपको हँसाएंगे और आपके जीवन में खुशी और सकारात्मकता लाएंगे.”
पिछले दिनों शूटिंग के बारे में बात करते हुए शो के निर्माता असित मोदी ने बताया था, “मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मैं अपने सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करूं. यह बेहद कठिन समय है और कॉमेडी इतनी कठिन शैली है, कि हर एपिसोड में उस खुशी को कैसे दिया जाए.’
Posted By : Budhmani Minj