Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि हर एक कैरेक्टर से दर्शक जुड़े रहते हैं. चाहे वो अभी भी सीरियल का हिस्सा हो या फिर नहीं. ऐसा ही एक नाम निधि भानुशाली का है.
निधि भानुशाली ने क्यों छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा
उन्होंने सात साल तक सोनू का किरदार निभाया. साल 2019 ने एक्ट्रेस ने सीरियल छोड़ने का फैसला किया. निधि के फैंस काफी दुखी हो गए थे. हालांकि एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई और प्रोफेशनल लाइफ को सही तरह से बैलेंस नहीं कर पा रही थी. इसलिए आगे की पढ़ाई को देखते हुए उन्हें यह फैसला लेना पड़ा.
ये एक्ट्रेस निभाती हैं सोनू की भूमिका
निधि भानुशाली हाल ही में ड्रामा सीरीज ‘सिस्टरहुड’ में नजर आईं. निधि के बाहर निकलने के बाद शो के निर्माताओं ने पलक सिंधवानी को नई सोनू के रूप में पेश किया. शुरुआत में पलक को काफी ट्रोल किया गया, लेकिन समय के साथ, वह किरदार में अपना अनोखा आकर्षण लाकर अपने लिए एक जगह बनाने में कामयाब रहीं. अपनी सफलता के बावजूद, पलक ने 2024 में शो से आगे बढ़ने का फैसला किया. उनकी जगह अब खुशी माली ने ले ली है.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है निधि भानुशाली
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार कई बार बदला है. निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आत्माराम भिड़े की बेटी जब भी कोई तसवीर डालती है, वह मिनटों में वायरल हो जाती है. इसके अलावा दयाबेन भी शो के गायब ही हैं. उन्होंने अभी तक वापसी नहीं की है. दर्शक उन्हें काफी याद करते हैं.