16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का हिस्सा बनने पर इस स्पेशल शख्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं दुखी या फिर…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन-दिनों बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. शो में चार-चांद लगाने के लिए कांस्य पदक विजेता अमन शेरावत गेस्ट बनकर पहुंचे. अब उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को लेकर बात की.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 16 सालों से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. शो में बबीता जी, जेठालाल, भिड़े और टप्पू सेना की जुगलबंदी खूब पसंद आती है. यहां अलग-अलग संस्कृतियों के लोग रहते हैं, जो हर एक त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. पिछले कुछ वर्षों में, इस शो ने बड़ा फैन बेस तैयार किया है और इसकी सोशल मीडिया पर फॉलोइंग भी बढ़ी है. फैंस एक भी एपिसोड को मिस नहीं करते हैं. लेटेस्ट एपिसोड गणेश चतुर्थी पर बेस्ड है, जिसमें पेरिस ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता अमन शेरावत गेस्ट बनकर पहुंचे. उनके आने से पूरी गोकुलधाम सोसाइटी चहक उठी.

अमन शेरावत ने गोकुलधाम सोसाइटी में ली थी एंट्री

गोकुलधाम सोसाइटी अपने ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए जानी जाती है और इस साल, अमन की उपस्थिति ने दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया. महिला मंडल ने पूरी तैयारियों को काफी अच्छे से किया और दूर-दूर तक तारीफ भी हुई. अब अमन शेरावत ने शो में भाग लेने पर बात की. उन्होंने ई-टाइम्स संग बात करते हुए कहा, शो में जाकर और टप्पू सेना संग मिलकर काफी खुशी हई और अच्छा भी लगा.

अमन शेरावत को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जाकर कैसा हुआ फील

ओलंपिक पदक विजेता अमन शेरावत ने कहा, “मैं बचपन से ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का बहुत बड़ा फैन रहा हूं, इसलिए सेट पर होना एक सपना सच होने जैसा था. गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्यों की एनर्जी बेजोड़ थी. वे वास्तविक जीवन में भी उतने ही जीवंत हैं, जितने स्क्रीन पर हैं. गणेश चतुर्थी समारोह का हिस्सा बनना, टप्पू सेना के साथ बातचीत करना और गणेश आरती करना एक अद्भुत अनुभव था.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शामिल होकर क्यों सम्मानित महसूस कर रहे हैं अमन शेरावत

ओलंपिक के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए, अमन शेरावत ने कहा, “प्रैक्टिस के दौरान जब भी मैं दुखी या फिर थक जाता था, तो मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड देखता था और इससे मुझे अपनी तैयारी फिर से शुरू करने के लिए ऊर्जा मिलती थी. शूटिंग के दौरान सभी कलाकारों से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. यह शो लोगों के लिए बहुत खुशी लाता है और मैं उस भावना का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.” तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने के लिए हर सोमवार से शनिवार रात 8.30 बजे टेलीकास्ट होता है.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में इन 2 किरदारों की होगी एंट्री, पोपटलाल- टप्पू सेना हुए एक्साइटेड

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की वजह से क्या ये एक्ट्रेस शो से होगी बाहर, जानें लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें